ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तजन - बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तजन

सीकर के दांतारामगढ़ में लक्खी फाल्गुन महोत्सव में भक्तजन बाबा के दरबार में पहुंच रहे है. जहां हजारों श्याम भक्तों ने शीश के दानी के दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की.

बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तजन, Devotees reaching to see Baba Shyam
बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तजन
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:30 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). ब्लॉक के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुन महोत्सव में भक्तजन श्याम दर्शनों की ललक के साथ खाटूनगरी पहुंच रहे है. जहां अष्टमी को बाबा के दरबार में हजारों श्याम भक्तों ने शीश के दानी के दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की.

बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तजन

रींगस से खाटू मार्ग पर नाचते गाते बाबा श्याम के दीवाने श्याम के रंग में रंगे चले आ रहे है. वहीं रींगस से खाटूधाम के बीच लगे विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के चिकित्सा शिविरों के साथ पेय पदार्थ, बिस्कुट से भक्तों की मनुहार हो रही है. श्याम भक्त जैसे ही पैदल आ रहे है, उनके आराम के लिए अत्याधुनिक एक्यूप्रेशर मशीनें, मालिस इत्यादि की शानदार व्यवस्था कर रखी है. इसके साथ बच्चे, महिलाएं, युवा पेय पदार्थ पिलाकर श्याम भक्तों की सेवा मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

वहीं रींगस से खाटू आने के बाद दर्शन मार्ग से श्याम भक्त दर्शनों की कतार में लग रहे है और मंदिर के सामने पहुंचते ही श्याम बाबा की जय के जयकारों के मंदिर परिसर को गुंजायमान करते बाबा की चोखट पर पहुंच प्रसाद अर्पित कर दर्शन कर रहे है.

सतरंगी फूलों से सजी लखदातार की मूरत

विश्व विख्यात खाटूनगरी में चल रहे श्याम बाबा का वार्षिक मेले में प्रतिदिन अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है. आने वाले श्याम श्रद्धालु बाबा श्याम की मोहनी मूरत का दीदार कर धन्य हो रहे है. दस दिवसीय मेलें में बाबा श्याम के सजावट के लिये बैंगलोर, दिल्ली से रोजाना रंग बी रंग के फूल आ रहे है. जिसमें गुलाब, मोगरा, गेंदा, चमेली पुष्पों से बाबा श्याम का श्रंगार हो रहा है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी परिसर में बंगाली कारीगर नित प्रतिदिन पुष्पों के हार बनाने के लिए लगे हुए है. जिसे देखते ही श्याम भक्तों के मन से एक ही बात निकलती है कि किसने सजाया आपको सांवले सरकार.....और थै बण्या दुज का चांद बाबा नजर कदै ना लाग....जैसे भजनों के साथ बाबा श्याम के दीदार कर रहे है.

पढ़ें- कोरोना रिटर्न्स : राजस्थान आना है कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं...वरना 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा, ध्यान रखें ये 7 बातें

रहमतों की बारिश हुई बाबा के दरबार में

बाबा श्याम के लक्खी मेले में जहां एक दिन पूर्व तक तेज धूप पड़ रही थी. वहीं अष्टमी सोमवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया और हल्के अंधड के बाद थोड़ी सी बुंदाबांदी भी हुई. हल्की हल्की बरसात में बाबा श्याम का जयकारे लगाते श्याम दीवाने बाबा श्याम के दर पर शीश नवानें पहुंचे.

दांतारामगढ़ (सीकर). ब्लॉक के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुन महोत्सव में भक्तजन श्याम दर्शनों की ललक के साथ खाटूनगरी पहुंच रहे है. जहां अष्टमी को बाबा के दरबार में हजारों श्याम भक्तों ने शीश के दानी के दर्शन कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की.

बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्तजन

रींगस से खाटू मार्ग पर नाचते गाते बाबा श्याम के दीवाने श्याम के रंग में रंगे चले आ रहे है. वहीं रींगस से खाटूधाम के बीच लगे विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के चिकित्सा शिविरों के साथ पेय पदार्थ, बिस्कुट से भक्तों की मनुहार हो रही है. श्याम भक्त जैसे ही पैदल आ रहे है, उनके आराम के लिए अत्याधुनिक एक्यूप्रेशर मशीनें, मालिस इत्यादि की शानदार व्यवस्था कर रखी है. इसके साथ बच्चे, महिलाएं, युवा पेय पदार्थ पिलाकर श्याम भक्तों की सेवा मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे है.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

वहीं रींगस से खाटू आने के बाद दर्शन मार्ग से श्याम भक्त दर्शनों की कतार में लग रहे है और मंदिर के सामने पहुंचते ही श्याम बाबा की जय के जयकारों के मंदिर परिसर को गुंजायमान करते बाबा की चोखट पर पहुंच प्रसाद अर्पित कर दर्शन कर रहे है.

सतरंगी फूलों से सजी लखदातार की मूरत

विश्व विख्यात खाटूनगरी में चल रहे श्याम बाबा का वार्षिक मेले में प्रतिदिन अलौकिक श्रृंगार किया जा रहा है. आने वाले श्याम श्रद्धालु बाबा श्याम की मोहनी मूरत का दीदार कर धन्य हो रहे है. दस दिवसीय मेलें में बाबा श्याम के सजावट के लिये बैंगलोर, दिल्ली से रोजाना रंग बी रंग के फूल आ रहे है. जिसमें गुलाब, मोगरा, गेंदा, चमेली पुष्पों से बाबा श्याम का श्रंगार हो रहा है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी परिसर में बंगाली कारीगर नित प्रतिदिन पुष्पों के हार बनाने के लिए लगे हुए है. जिसे देखते ही श्याम भक्तों के मन से एक ही बात निकलती है कि किसने सजाया आपको सांवले सरकार.....और थै बण्या दुज का चांद बाबा नजर कदै ना लाग....जैसे भजनों के साथ बाबा श्याम के दीदार कर रहे है.

पढ़ें- कोरोना रिटर्न्स : राजस्थान आना है कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं...वरना 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा, ध्यान रखें ये 7 बातें

रहमतों की बारिश हुई बाबा के दरबार में

बाबा श्याम के लक्खी मेले में जहां एक दिन पूर्व तक तेज धूप पड़ रही थी. वहीं अष्टमी सोमवार को अचानक मौसम में बदलाव आ गया और हल्के अंधड के बाद थोड़ी सी बुंदाबांदी भी हुई. हल्की हल्की बरसात में बाबा श्याम का जयकारे लगाते श्याम दीवाने बाबा श्याम के दर पर शीश नवानें पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.