खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला विधानसभा के कांवट कस्बे को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने उपखण्ड अधिकारी खंडेला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि कांवट कस्बे में आप-पास की डेढ़ दर्जन पंचायतें हैं जिनके प्रशासनिक कार्य के लिए लोगों को 40 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इससे लोगों को समय और धन की बर्बादी होती है.
लोगों ने बताया कि बजट सत्र में कांवट को स्थानीय विधायक की अनदेखी के चलते उपतहसील की बड़ी सौगात नहीं मिली. जिससे लोगों में विधायक महादेव सिंह के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों द्वारा काफी समय से कांवट को उपतहसील बनाये जाने की लगातार मांग उठाई जा रही है.
पढ़ें- सीकर: शराब ठेके से लूट और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करौली कलेक्टर ने जिला मुख्यालय पर संचालित वैक्सीनेशन सेंटरों का किया निरीक्षण
करौली जिला कलेक्टर ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर चल रहे वैक्सीनेशन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सेंटरो पर पहुंचकर वैक्सीनेशन के बारे में स्टाफ से जानकारी ली. साथ ही सेंटर पर उपस्थित आमजन से वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की.
करौली कलेक्टर पहुंचे कोरोना मृतक के घर, हर संभव सहायता का दिया आश्वासन
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नई सब्जी मंडी कृष्णा कॉलोनी निवासी मृतक संजय जाटव के घर पहुंचकर उनके माता पिता, बच्चों व पत्नी को ढाढस बंधाया. जिला कलेक्टर ने प्रशासन की ओर से सहायता का आश्वासन भी दिया. इसके बाद जिला कलेक्टर मृतक मनीष चतुर्वेदी के घर पहुंचे और उनके निधन पर दुख जताया.
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ने बावडियों और तालाबों की सफाई को लेकर शुरू किया अभियान
चित्तौड़गढ़ कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बावड़ियों और तालाबों के जीर्णोद्धार की मुहिम शुरू की है. जिला कलेक्टर पिछले कुछ दिनों से निरंतर किसी न किसी बावड़ी, कुंड और तालाब का निरीक्षण कर रहे हैं.
शनिवार को जिला कलेक्टर शहर की झाला बावड़ी (झालाबाव) और झांझरिया तालाब इलाके में पहुंचे. उन्होंने झालाबाव का निरीक्षण किया और सफाई अभियान तेज करने के निर्देश दिए. जिला कलक्टर ने इस बावड़ी को ऐतिहासिक बताया.
पानी की समस्या को ग्रामीण में आक्रोश
शहर में पानी की समस्या लगातार बढ़ रही है. पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में रोष है. गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. लॉकडाउन खुलते ही लोग जलदाय विभाग तो कभी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर रहे हैं. रोजाना शहर के किसी ना किसी हिस्से में रोड पर जाम हो रहे हैं. पानी के लिए प्रदर्शन के चलते लॉकडाउन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.