नीमकाथाना (सीकर). इलाके के रेलवे फाटक संख्या- 76 पर डबल बॉक्स अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन और धरना 78वें रोज भी जारी रहा. राज्य सरकार का नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए संघर्ष समिति ने आमरण अनशन शुरू कर दिया.
बता दें कि समिति के अनंत मुकेश अग्रवाल भूख हड़ताल पर बैठे. संयोजक सांवलराम यादव ने बताया केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने डबल बॉस अंडरपास की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है. राज्य सरकार और नगरपालिका लापरवाही बरत रही है. बार-बार मांग के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे.
यह भी पढे़ं: दंगल गर्ल गीता फोगाट बनने वाली हैं मां, शेयर की दिल छू लेने वाली ममता भरी तस्वीर
वहीं बीते 78वें दिन से समिति की ओर से क्रमिक अनशन और धरना दिया जा रहा है. इस दौरान सांसद स्वामी सुमेधानंद, विधायक सुरेश मोदी और नगर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान से दर्जनों बार पदाधिकारी मिले हैं. अब समाधान नहीं होने पर संघर्ष समिति ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.