दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में पूराने बस स्टेंड के पास स्थित होटल श्याम सरकार में ठहरें एक श्याम श्रद्धालु यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होटल में मौत की सूचना मिलते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी गई.
पुलिस जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि गोपालपुरा बाईपास जयपुर निवासी 59 वर्षीय विनोद कुमार पारीक गुरुवार रात को खाटूश्यामजी के होटल श्याम सरकार में रुका था. लेकिन, शुक्रवार सुबह काफी देर तक उसने अपना दरवाजा नहीं खोला और ना ही उसके कमरे से किसी हलचल की आवाज आ रही थी. ऐसे में होटल के मालिक मुकेश बुरड़क ने शक होने पर सुबह आठ बजे पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विनोद कुमार के परिजनों को मौजूदगी में उसका कमरा खोला तो देखा कि, वो मृत अवस्था में कमरे के बाथरूम में पड़ा हुआ था. जिस पर पुलिस ने एफएसएल टीम को घटना की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः सीकर : पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल प्रकिया शुरू...4 नवंबर को 15 नामांकन दाखिल
इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी खाटूश्यामजी में ले गई. जहां मृतक का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीकरः पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार
दातारामगढ़ (सीकर). जिले की दांतारामगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए हथियारों सहित फोटो वायरल कर लोगों में भय फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी राजेश ने बताया कि आरोपी मुकेश जाट पुत्र जैसाराम जाट निवासी दोलपुरा के खिलाफ जनवरी में परिवाद दर्ज किया गया था. जिसपर पुलिस ने अभियुक्त जैसाराम जाट को झुंझुनू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया.