सीकर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सीकर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के निजी चिकित्सकों ने नई मिसाल पेश की है. जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीकर के डॉक्टरों ने छह बेटियों को गोद लिया. गरीब परिवारों की 6 बेटियों को 6 डॉक्टरों ने गोद लेकर इनकी पढ़ाई लिखाई से लेकर के भरण-पोषण तक का पूरा खर्चा उठाएंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर जिले के रेलवे सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव ने कहा कि सीकर जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है और यहां के सभी विभाग के प्रयास से ही सीकर में लिंगानुपात सुधरा है.
पढ़ें- Special: भरतपुर की उपभोक्ता दुकानों पर दवाईयों की किल्लत, पेंशनर्स की मुसीबत बढ़ी
इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी बेटी बचाने का संदेश दिया. कार्यक्रम में जिलेभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी की प्रेरणा से शहर के 6 नामी डॉक्टरों ने 6 बेटियों को गोद लिया और अब उनका पूरा खर्चा यह डॉक्टर उठाएंगे. कलेक्टर ने कहा कि है अनूठी पहल सीकर से शुरू की गई है.