नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में शनिवार को कपिल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन सेंटर का शुभारंभ विधायक सुरेश मोदी ने फीता काटकर किया. इस दौरान कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉ. जीएस तंवर ने पहला टीका लगावाया. यहां कोरोना वैक्सीन को लेकर हेल्थ वर्कर्स में काफी उत्साह देखने को मिला.
पीएमओ डॉ. जीएस तंवर ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की. उन्होने कहा कि लोग बढ़-चढ़कर कोरोना का टीका लगवाएं, जिससे कोरोना का खात्मा हो सके.
पढ़ें: उदयपुर: तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए हुई नीलामी, सरकारी खजाने को मिलेगा 28 करोड़ रुपये
वहीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जीएस छापोला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाकर बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. कोरोना वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित है. इसलिए किसी भी प्रकार की कोई चिंता नहीं करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अब खात्मे की ओर है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोनो वैक्सीन लगवाने का मौका मिले तो इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, जिससे कोरोना से मुक्ति मिल सके. इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका नीमकाथाना पहुंच चुका है और अब इसकी शुरुआत हुई है.
इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष सरीता दीवान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान पालिका अध्य्क्ष सरिता दीवान, पूर्व पालिका अध्य्क्ष त्रिर्लोक दीवान, पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, तहसीलदार सतवीर यादव, बीसीएमओ अशोक यादव, डॉक्टर एसएल दायमा, डॉ. राकेश खेदड़ और शैलेश अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.
पढ़ें: अलवर: पुराने वाहनों पर नहीं लग सके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, दिल्ली जाने पर कट रहे चालान
बता दें कि यहां कई हेल्थ वर्कर्स ने उत्साह के साथ टीकाकरण करवाया. टीकाकरण से पहले हेल्थ वर्कस की जांच की गई. वहीं, रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद डोर टू डोर टीकाकरण किया गया. शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 100 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण होगा.