ETV Bharat / state

सरकार बचाने के लिए सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हवन - Congress workers perform Havan in sikar

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के ऊपर सियासी संकट मंडरा रहा है. ऐसे में कांग्रेस आला कमान के पदाधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन कर गहलोत सरकार को बचाने की प्रार्थना की.

Congress workers perform Havan in sikar, सीकर न्यूज, sikar news
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हवन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:05 PM IST

सीकर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हलचल जारी है. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर सभी सरकार बचाने में जुटे हैं. वहीं सीकर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके लिए हवन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हवन

सीकर शहर के वार्ड 41 में नर्सरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन किया. यहां पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की. साथ ही 5 साल तक सरकार सही सलामत चले के लिए मंत्रों का जाप किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की सद्बुद्धि के लिए दुआ मांगी.

पूर्व पार्षद राजेंद्र सैनी ने बताया कि, प्रदेश में जो भी राजनीतिक संकट उत्पन्न हुआ है उस से निजात पाने के लिए हवन का आयोजन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के लिए भगवान से प्रार्थना की है और हमारी सरकार पूरे 5 साल तक चले. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारे नाराज विधायक और प्रदेश अध्यक्ष भी वापस कांग्रेस के साथ आएंगे. दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये पढ़ें: सचिन पायलट ने अपने TWITTER अकाउंट से उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद हटाया

बता दें कि, प्रदेश में सियासी उठापटक लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश के उपमुख्य मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को उनके पद से हटा दिया गया है. साथ ही रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल से हटाया गया है. वहीं गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद डोटासरा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि, प्रदेश में सियासी संकट को टालने के लिए कांग्रेस को अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की है. मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थन में विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों को एक पांच सितारा होटल में ठहराया गया है, लेकिन चर्चा उन विधायकों की ज्यादा है जो गहलोत के कैंप से दूर हैं. कांग्रेस के 19 विधायक फिलहाल कैंप में नहीं हैं. जो कहीं न कहीं सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं.

सीकर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हलचल जारी है. प्रदेश में चल रहे सियासी संकट में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से लेकर सभी सरकार बचाने में जुटे हैं. वहीं सीकर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके लिए हवन किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हवन

सीकर शहर के वार्ड 41 में नर्सरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन किया. यहां पर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की. साथ ही 5 साल तक सरकार सही सलामत चले के लिए मंत्रों का जाप किया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की सद्बुद्धि के लिए दुआ मांगी.

पूर्व पार्षद राजेंद्र सैनी ने बताया कि, प्रदेश में जो भी राजनीतिक संकट उत्पन्न हुआ है उस से निजात पाने के लिए हवन का आयोजन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के लिए भगवान से प्रार्थना की है और हमारी सरकार पूरे 5 साल तक चले. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारे नाराज विधायक और प्रदेश अध्यक्ष भी वापस कांग्रेस के साथ आएंगे. दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये पढ़ें: सचिन पायलट ने अपने TWITTER अकाउंट से उपमुख्यमंत्री और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद हटाया

बता दें कि, प्रदेश में सियासी उठापटक लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश के उपमुख्य मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट को उनके पद से हटा दिया गया है. साथ ही रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल से हटाया गया है. वहीं गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री रहे गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद डोटासरा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि, प्रदेश में सियासी संकट को टालने के लिए कांग्रेस को अपने विधायकों की बाड़ाबंदी की है. मुख्यमंत्री गहलोत के समर्थन में विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी विधायकों को एक पांच सितारा होटल में ठहराया गया है, लेकिन चर्चा उन विधायकों की ज्यादा है जो गहलोत के कैंप से दूर हैं. कांग्रेस के 19 विधायक फिलहाल कैंप में नहीं हैं. जो कहीं न कहीं सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.