ETV Bharat / state

IPL आयोजन विवाद: एडहॉक कमेटी मैच कराने को तैयार, बिहानी सीएम से मुलाकात कर रखेंगे अपनी बात - IPL IN RAJASTHAN

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन को लेकर खेल परिषद और आरसीए की एडहॉक कमेटी आमने सामने है.

IPL in Rajasthan
एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहानी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 15, 2025, 4:23 PM IST

जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, लेकिन इसके आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. आईपीएल के आयोजन की जिम्मेदारी को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी और खेल परिषद आमने-सामने हो गए हैं. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे.

संयोजक बिहानी ने इस मामले में शनिवार को कहा कि किसी भी तरह के खेलों का आयोजन हमेशा से एसोसिएशन ही करती आई है, चूंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में फिलहाल एडहॉक कमेटी कार्य कर रही है तो ऐसे में आयोजन का जिम्मा भी एडहॉक कमेटी को मिलना चाहिए. वे शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर आयोजन से जुड़े मामलों से उन्हें अवगत कराएंगे. साथ ही यह भी पक्ष रखेंगे कि आईपीएल के आयोजन का जिम्मा कमेटी को ही मिले.

पढ़ें: SMS स्टेडियम में IPL की तैयारी शुरू, आयोजन को विवादों से दूर रखना बड़ी चुनौती - IPL IN RAJASTHAN

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार भले ही आईपीएल का आयोजन खेल परिषद या फिर खेल विभाग की ओर से किया गया हो, लेकिन इस बार जिम्मेदारी एडहॉक कमेटी को ही मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब आईपीएल के आयोजन हुए थे, तब मैच के 15 दिन पहले ही एडहॉक कमेटी का गठन हुआ था, ऐसे में कमेटी को तैयारी का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार आयोजन को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं.

कमेटी ने खेल परिषद को पत्र लिखा: आईपीएल के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने स्पोर्ट्स काउंसिल को पत्र भी लिखा और स्टेडियम एडहॉक कमेटी को सुपुर्द करने की बात कही. कमेटी संयोजक बिहानी का कहना था कि स्पोर्ट्स काउंसिल हमें मैदान उपलब्ध कराए. नियम और शर्तों के अनुसार हम प्रति मैच 20 लाख रुपए स्पोर्ट्स काउंसिल को देने को तैयार हैं. पहले भी ऐसा ही होता आया है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में पूरा डोमेस्टिक सीजन भी हमने आयोजित करवाया और एसएमएस स्टेडियम का उपयोग किया और 70 लाख रुपए का बिल स्पोर्ट्स काउंसिल ने हमें भेजा है जो जल्द ही चुका दिया जाएगा.

पिछली बार स्पोर्ट्स काउंसिल ने करवाया आईपीएल: इस पूरे मामले में राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन का कहना था कि पिछली बार भी आईपीएल का आयोजन हमने करवाया था और इस बार भी स्पोर्ट्स काउंसिल ही इसका आयोजन करेगी, क्योंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पास अपना मैदान नहीं है. साथ ही ना ही किसी प्रकार का कोई एमओयू अभी तक मैदान को लेकर हुआ है, ऐसे में आयोजन का जिम्मा हम संभालेंगे.

विवादों में रहा था गत आईपीएल : राजस्थान की आईपीएल हिस्ट्री में पहली बार ऐसा हुआ जब बीते साल स्पोर्ट्स काउंसिल ने आईपीएल का आयोजन करवाया और पिछली बार कई तरह के विवाद सामने आए थे. स्टेडियम में खेल परिषद के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था, जबकि टिकटों की बिक्री पर भी लगातार सवाल खड़े होते नजर आए थे.

जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, लेकिन इसके आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. आईपीएल के आयोजन की जिम्मेदारी को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी और खेल परिषद आमने-सामने हो गए हैं. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे.

संयोजक बिहानी ने इस मामले में शनिवार को कहा कि किसी भी तरह के खेलों का आयोजन हमेशा से एसोसिएशन ही करती आई है, चूंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में फिलहाल एडहॉक कमेटी कार्य कर रही है तो ऐसे में आयोजन का जिम्मा भी एडहॉक कमेटी को मिलना चाहिए. वे शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर आयोजन से जुड़े मामलों से उन्हें अवगत कराएंगे. साथ ही यह भी पक्ष रखेंगे कि आईपीएल के आयोजन का जिम्मा कमेटी को ही मिले.

पढ़ें: SMS स्टेडियम में IPL की तैयारी शुरू, आयोजन को विवादों से दूर रखना बड़ी चुनौती - IPL IN RAJASTHAN

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार भले ही आईपीएल का आयोजन खेल परिषद या फिर खेल विभाग की ओर से किया गया हो, लेकिन इस बार जिम्मेदारी एडहॉक कमेटी को ही मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब आईपीएल के आयोजन हुए थे, तब मैच के 15 दिन पहले ही एडहॉक कमेटी का गठन हुआ था, ऐसे में कमेटी को तैयारी का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार आयोजन को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं.

कमेटी ने खेल परिषद को पत्र लिखा: आईपीएल के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने स्पोर्ट्स काउंसिल को पत्र भी लिखा और स्टेडियम एडहॉक कमेटी को सुपुर्द करने की बात कही. कमेटी संयोजक बिहानी का कहना था कि स्पोर्ट्स काउंसिल हमें मैदान उपलब्ध कराए. नियम और शर्तों के अनुसार हम प्रति मैच 20 लाख रुपए स्पोर्ट्स काउंसिल को देने को तैयार हैं. पहले भी ऐसा ही होता आया है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में पूरा डोमेस्टिक सीजन भी हमने आयोजित करवाया और एसएमएस स्टेडियम का उपयोग किया और 70 लाख रुपए का बिल स्पोर्ट्स काउंसिल ने हमें भेजा है जो जल्द ही चुका दिया जाएगा.

पिछली बार स्पोर्ट्स काउंसिल ने करवाया आईपीएल: इस पूरे मामले में राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन का कहना था कि पिछली बार भी आईपीएल का आयोजन हमने करवाया था और इस बार भी स्पोर्ट्स काउंसिल ही इसका आयोजन करेगी, क्योंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पास अपना मैदान नहीं है. साथ ही ना ही किसी प्रकार का कोई एमओयू अभी तक मैदान को लेकर हुआ है, ऐसे में आयोजन का जिम्मा हम संभालेंगे.

विवादों में रहा था गत आईपीएल : राजस्थान की आईपीएल हिस्ट्री में पहली बार ऐसा हुआ जब बीते साल स्पोर्ट्स काउंसिल ने आईपीएल का आयोजन करवाया और पिछली बार कई तरह के विवाद सामने आए थे. स्टेडियम में खेल परिषद के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था, जबकि टिकटों की बिक्री पर भी लगातार सवाल खड़े होते नजर आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.