जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है, लेकिन इसके आयोजन को लेकर विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. आईपीएल के आयोजन की जिम्मेदारी को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी और खेल परिषद आमने-सामने हो गए हैं. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे.
संयोजक बिहानी ने इस मामले में शनिवार को कहा कि किसी भी तरह के खेलों का आयोजन हमेशा से एसोसिएशन ही करती आई है, चूंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में फिलहाल एडहॉक कमेटी कार्य कर रही है तो ऐसे में आयोजन का जिम्मा भी एडहॉक कमेटी को मिलना चाहिए. वे शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर आयोजन से जुड़े मामलों से उन्हें अवगत कराएंगे. साथ ही यह भी पक्ष रखेंगे कि आईपीएल के आयोजन का जिम्मा कमेटी को ही मिले.
उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार भले ही आईपीएल का आयोजन खेल परिषद या फिर खेल विभाग की ओर से किया गया हो, लेकिन इस बार जिम्मेदारी एडहॉक कमेटी को ही मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब आईपीएल के आयोजन हुए थे, तब मैच के 15 दिन पहले ही एडहॉक कमेटी का गठन हुआ था, ऐसे में कमेटी को तैयारी का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार आयोजन को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं.
कमेटी ने खेल परिषद को पत्र लिखा: आईपीएल के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने स्पोर्ट्स काउंसिल को पत्र भी लिखा और स्टेडियम एडहॉक कमेटी को सुपुर्द करने की बात कही. कमेटी संयोजक बिहानी का कहना था कि स्पोर्ट्स काउंसिल हमें मैदान उपलब्ध कराए. नियम और शर्तों के अनुसार हम प्रति मैच 20 लाख रुपए स्पोर्ट्स काउंसिल को देने को तैयार हैं. पहले भी ऐसा ही होता आया है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में पूरा डोमेस्टिक सीजन भी हमने आयोजित करवाया और एसएमएस स्टेडियम का उपयोग किया और 70 लाख रुपए का बिल स्पोर्ट्स काउंसिल ने हमें भेजा है जो जल्द ही चुका दिया जाएगा.
पिछली बार स्पोर्ट्स काउंसिल ने करवाया आईपीएल: इस पूरे मामले में राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष नीरज के पवन का कहना था कि पिछली बार भी आईपीएल का आयोजन हमने करवाया था और इस बार भी स्पोर्ट्स काउंसिल ही इसका आयोजन करेगी, क्योंकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पास अपना मैदान नहीं है. साथ ही ना ही किसी प्रकार का कोई एमओयू अभी तक मैदान को लेकर हुआ है, ऐसे में आयोजन का जिम्मा हम संभालेंगे.
विवादों में रहा था गत आईपीएल : राजस्थान की आईपीएल हिस्ट्री में पहली बार ऐसा हुआ जब बीते साल स्पोर्ट्स काउंसिल ने आईपीएल का आयोजन करवाया और पिछली बार कई तरह के विवाद सामने आए थे. स्टेडियम में खेल परिषद के अधिकारी के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था, जबकि टिकटों की बिक्री पर भी लगातार सवाल खड़े होते नजर आए थे.