खंडेला (सीकर). जिले की खंडेला पंचायत समिति के नए प्रधान कांग्रेस के गिरिराज सिंह चुने गए हैं. सभागार में रिटर्निग अधिकारी राकेश कुमार की मौजूदगी में चुनाव हुए. गिरिराज सिंह कांग्रेस पार्टी से विधायक महादेव सिंह के पुत्र हैं. इस बार कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत था. गिरिराज सिंह का नाम प्रधान को लेकर पहले से तय था. गिरिराज सिंह ने 12 मतों से जीत दर्ज की.
क्या था चुनावी गणित...
प्रधान को लेकर पंचायत समिति सभागार में चुनाव हुए. चुनाव मैदान में तीन प्रत्याशी थे. कांग्रेस से विधायक पुत्र गिरिराज सिंह, भाजपा से ज्ञानाराम और निर्दलीय रिछपाल सिंह ने प्रधान के लिए आवेदन किया था. कुल 39 पंचायत समिति सदस्यों में से गिरिराज को 24, भाजपा के ज्ञानाराम को 12 और निर्दलीय रिछपाल सिंह को 3 मत मिले. कांग्रेस के गिरिराज सिंह 12 वोटों से विजयी रहे. दो निर्दलीयों ने भाजपा को वोट दिया. रिटर्निग अधिकारी राकेश कुमार ने प्रधान गिरिराज सिंह को शपथ दिलाई. इससे पिछली बार प्रधान की सीट पर भाजपा का कब्जा था. लेकिन इस बार कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला था.
कांग्रेस पर प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ मांगने का आरोप...
चूरू पंचायत समिति के 19 वार्डों में कांग्रेस के 10 वार्डों में प्रत्याशी जीते थे और भाजपा के 9 वार्डों में, बहुमत पाने के बावजूद भी चूरू में कांग्रेस के हाथ से प्रधान की कुर्सी चली गई. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए दीपचंद राहड़ प्रधान का चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं, उन्हें प्रधान बनाने के लिए कांग्रेसी नेताओं ने उनसे एक करोड़ रुपए मांगे थे.