सीकर. कांग्रेस ने शेखावाटी की तीनों लोकसभा सीटों पर इस बार नए उम्मीदवार घोषित किए हैं. सीकर में सुभाष महरिया, झुंझुनूं में पांच बार विधायक रहे श्रवण कुमार और चूरू में रफीक मंडेलिया को टिकट दिया है.
झुंझुनूं में कांग्रेस ने दिग्गज नेता शीशराम ओला की पुत्रवधू एवं पूर्व जिला प्रमुख डॉ राजबाला ओला का टिकट काट दिया है. तीनों जिलों के नाम लगभग पहले से तय थे.
जैसे ही गुरुवार रात नामों का ऐलान हुआ तो दावेदारों के समर्थकों ने खुशियां जताई. पिछले चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले वर्तमान जिलाध्यक्ष पीएस जाट भी दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल सका. यहां भाजपा छोडकर कांग्रेस का दामन थामने वाले सुभाष महरिया पर पार्टी ने भरोसा जताया है. जबकि चूरू में विधानसभा का चुनाव हारने वाले रफीक मंडेलिया को फिर से मौका दिया गया है.
लोकसभा चुनाव- 2014 में इन कांग्रेस प्रत्याशियों का टिकट कटा
पिछले चुनाव में भाजपा ने सूरजगढ़ की तत्कालीन विधायक संतोष अहलावत को टिकट दिया था. कांग्रेस ने राजबाला को अपना उम्मीदार घोषित किया था. भाजपा ने इस बार अहलावत का टिकट काटा. अब कांग्रेस ने राजबाला का टिकट काट दिया है. वही सीकर में इस बार पीएस जाट के स्थान पर महरिया को टिकट मिली है.