सीकर. जिले के सीकर सालासर मार्ग पर मंगलवार दोपहर में एक सड़क हादसा हो गया. जहां कार को ओवरटेक करने के चक्कर में लोक परिवहन की बस और कार में टक्कर हो गई. जिसके बाद सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 6 हालत गंभीर रुप से घायल हो गए.
वहीं हादसे की सूचना पर कलेक्टर एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक लोक परिवहन की बस सीकर से सालासर जा रही थी और सामने से श्रद्धालुओं की एक कार आ रही थी. वहीं बालाजी मंदिर के पास बस ने सामने से आ रही कार को ओवरटेक करने की कोशिश की जिसमें कार और बस की टक्कर हो गई.
पढ़ें: HC ने कर्मचारी को नियमित नहीं करने और सिर्फ 2400 रुपये वेतन दिए जाने पर अधिकारियों से मांगा जवाब
वहीं इस टक्कर के बाद बस रोड से काफी दूर जा गिरी और पलट गई. जिसके बाद घटना की सूचना पर एसपी गगनदीप सिंगला, अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा और आईपीएस अधिकारी वंदिता राणा सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही पुलिस ने दोनों तरफ से ट्रैफिक बंद करवा कर कड़ी मशक्कत के बाद बस के नीचे दबे घायलों को निकाला. लेकिन तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं घायलों को अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.