ETV Bharat / state

सीकर: कलेक्टर ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण - isolation ward

सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने खाटूश्यामजी में मिडिल ईस्ट से आए भारतीयों के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाने की बात कही है.

sikar news, collector inspected isolation ward
कलेक्टर ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:14 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखने के बाद प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने खाटूश्यामजी की एक धर्मशाला का मौका मुआयना किया. धर्मशाला में मिडिल ईस्ट से आए भारतीयों को आइसोलेशन में रखा हुआ है. कलेक्टर ने संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच दूसरे कोविड केयर सेंटर के लिए जगह चिन्हित करने की बात कही.

सीकर में कोरोना संक्रमितों में हो रही बढ़ोतरी

कलेक्टर ने खाटूश्यामजी में धर्मशाला में बने आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आइसोलेशन में रह रहे लोगों से सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. कलेक्टर ने बताया कि मिडिल ईस्ट से आए भारतीयों की एक रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इनको छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरे कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे. इस संबंध में कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और मेडिकल टीम के डॉ. कानाराम रूलाणिया से जानकारी ली.

पढ़ें: कोटा: कैथून थाने के 6 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव, 53 नए मरीजों से 1710 पर कुल आंकड़ा

धार्मिक स्थल खोलने के फैसले पर बोले कलेक्टर

अविचल चतुर्वेदी ने 1 सितंबर से धार्मिक स्थल खोले जाने के सरकार के फैसले को लेकर कहा कि गाइ़डलाइन के अनुसार आदेश की पालना करवाई जाएगी. धार्मिक गुरुओं से मिलकर उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे और दर्शन के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया जाएगा. बता दें कि सीकर जिले में कोरोना मरीजों में लगातार बढ़ोतरी के बाद प्रशासन ने व्यापारियों से बात कर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था.

दांतारामगढ़ (सीकर). प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखने के बाद प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने खाटूश्यामजी की एक धर्मशाला का मौका मुआयना किया. धर्मशाला में मिडिल ईस्ट से आए भारतीयों को आइसोलेशन में रखा हुआ है. कलेक्टर ने संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच दूसरे कोविड केयर सेंटर के लिए जगह चिन्हित करने की बात कही.

सीकर में कोरोना संक्रमितों में हो रही बढ़ोतरी

कलेक्टर ने खाटूश्यामजी में धर्मशाला में बने आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आइसोलेशन में रह रहे लोगों से सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. कलेक्टर ने बताया कि मिडिल ईस्ट से आए भारतीयों की एक रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इनको छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दूसरे कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे. इस संबंध में कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और मेडिकल टीम के डॉ. कानाराम रूलाणिया से जानकारी ली.

पढ़ें: कोटा: कैथून थाने के 6 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव, 53 नए मरीजों से 1710 पर कुल आंकड़ा

धार्मिक स्थल खोलने के फैसले पर बोले कलेक्टर

अविचल चतुर्वेदी ने 1 सितंबर से धार्मिक स्थल खोले जाने के सरकार के फैसले को लेकर कहा कि गाइ़डलाइन के अनुसार आदेश की पालना करवाई जाएगी. धार्मिक गुरुओं से मिलकर उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे और दर्शन के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को लेकर जागरूक किया जाएगा. बता दें कि सीकर जिले में कोरोना मरीजों में लगातार बढ़ोतरी के बाद प्रशासन ने व्यापारियों से बात कर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.