सीकर. जिले में देर रात हर्ष पर्वत घूमने गए लोगों की कार पहाड़ी से नीचे गिर गई. हादसे में पति पत्नी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. देर रात हादसे की सूचना के मिलने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद कार सवार लोगों को वहां से निकाला. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही. हादसे के शिकार लोग चूरू के रहने वाले थे और हर्ष पर्वत घूमने के लिए गए थे.
जानकारी के मुताबिक चुरू जिले के ढाका का बास गांव के रहने वाले जगदीश ढाका अपनी पत्नी मंजू और बच्चों के साथ हर्ष पर्वत पर घूमने के लिए गए थे. उनके साथ कुछ अन्य युवक भी थे. वहां से लौटते वक्त देर रात इनकी कार पाली से करीब 700 फीट नीचे खाई में जा गिरी. खाई में गिरने से पहले कार के गेट भी खुल गए, जिससे जगदीश और उनकी पत्नी मंजू देवी कार के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई. एक युवक अमित को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. हादसे में घायल हुए तीन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
देर रात हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरिराम रणवा सहित कई जनप्रतिनिधि भी अस्पताल पहुंचे. देर रात तक पुलिस राहत कार्य में लगी रही.