दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ में दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को पलसाना कस्बे में 8 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने में लगा है और उनके संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है.
प्रशासन की तरफ से पंचायत भवन, अस्पताल को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. पलसाना में शुक्रवार को करीब आधा दर्जन लोग बारात लेकर दिल्ली गए थे. शनिवार को ये सभी लोग वापस पलसाना लौट आए. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने दूल्हा-दुल्हन सहित 4 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे. मंगलवार को इन 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी, 100 बेडों वाला COVID केयर सेंटर शुरू
पलसाना में पिछले दिनों दिल्ली से आए मां-बेटे सहित तीन जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर सर्वे के काम में जुटी थीं. उन चारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है और चारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रहा है.
प्रदेश का कोरोना अपडेट...
प्रदेश में अब तक 7 लाख 9 हजार 592 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6 लाख 91 हजार 507 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2654 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 12 हजार 40 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 11 हजार 794 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, अब तक राजस्थान में 356 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. अभी तक प्रदेश में 3035 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं, जिसमें 4508 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 87 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.