ETV Bharat / state

बोर्ड भाजपा का और कांग्रेस 'खेला' कर गई, जानिये पूरा माजरा - sikar politics news

श्रीमाधोपुर नगर पालिका में बहुमत के पास हिचकोले खाती कांग्रेस व भाजपा की सियासत में सोमवार को कांग्रेस ने 'खेला' कर दिया. पालिका में भाजपा के बोर्ड के बावजूद मंडल की पहली विशेष बैठक में ही विपक्षी कांग्रेस ने यहां अपने सारे प्रस्ताव पेश कर उन्हें सर्वसम्मति से पास कर दिया, जो संभवतया प्रदेश में विपक्ष का ऐसा पहला मामला है.

shrimadhopur municipality news
श्रीमाधोपुर नगर पालिका
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Apr 13, 2021, 10:03 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). 35 सीटों वाले बोर्ड में 18 सदस्यों के साथ बोर्ड बनाने वाली भाजपा की वार्ड 23 की पार्षद अंजना देवी को दो से ज्यादा संतान होने की कांग्रेस की शिकायत पर स्वायत्त शासन विभाग ने तीन दिन पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया था. जिसके बाद भाजपा व कांग्रेस दोनों 17-17 सीटों की बराबरी पर आ गई. इसी बीच पहले से तय सोमवार की बैठक आ गई. जिसमें बोर्ड अध्यक्ष हरिनारायण महंत सहित भाजपा का कोई पार्षद नहीं पहुंचा. उधर, कांग्रेस के सारे 17 पार्षद बैठक में पहुंचे, जिन्होंने अपने प्रस्ताव सदन में रखे और कांग्रेस विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत के मत सहित उन सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास भी कर दिया.

श्रीमाधोपुर नगर पालिका में 'खेल'...

पहले अध्यक्ष ने ही दी सहमति, फिर पत्र पर उठा सवाल...

ईओ रजत जैन का कहना है कि सोमवार की बैठक के लिए पहले बोर्ड अध्यक्ष हरिनारायण महंत ने ही 6 अप्रैल का सहमति दी थी. जिस पर सचिव रजत जैन ने सभी पार्षदों को 7 अप्रैल को बोर्ड की विशेष बैठक की सूचना भेजी गई थी. लेकिन बैठक से पहले ही भाजपा की एक पार्षद कम होने पर व भाजपा पार्षदों सहित अध्यक्ष उपाध्यक्ष बैठक में नहीं पहुंचे. हालांकि, उन्होंने इसका जिम्मेदार पालिका के ईओ को ठहराया है. पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत का कहना है कि ईओ ने बैठक के लिए पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को जो पत्र भेजा, उसमें बैठक की तारीख व समय नहीं था. पत्र पर डिस्पैच नंबर भी नहीं थे, जो हस्ताक्षर की ओसी बता रहे हैं व कोविड मीटिंग के लिए 5 अप्रैल की होने वाली मीटिंग की दिखा रहा है. जिसे लेकर उन्होंने कलेक्टर व स्वायत शासन विभाग को भी शिकायत की है. जिस पर ईओ जैन ने बताया कि पत्र की ओसी पर सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर किये हैं. अगर ओसी 5 अप्रैल वाली है तो इस ओसी पर वार्ड 27 के पार्षद ने हस्ताक्षर के साथ तारीख भी लिखी है, वह 7-4-21 क्यों लिखता ?

ईओ का तर्क- पत्र लेकर दी प्राप्ति रसीद...

इधर, मामले में ईओ रजत जैन का कहना है कि पत्र के जरिये उन्होंने उपाध्यक्ष को बैठक की तारीख व समय बताया था. उपाध्यक्ष ने बकायदा पत्र प्राप्ति पर तामिल भी की थी. ऐसे में बैठक की तिथि व समय नहीं बताने का आरोप निराधार है. यहां ये भी बता दें कि चुनाव बाद से ईओ रजत जैन व भाजपा के संबंध भी सही नहीं रहे हैं. अध्यक्ष के कार्यग्रहण समारोह से ही ईओ जैन पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा व भाजपा पार्षदों के निशाने पर रहे हैं.

पढ़ें : सीकर : नीमकाथाना में मीणा समाज की बैठक...दहेज प्रथा रोकने के लिए सामूहिक विवाह पर जोर

सियासी ड्रामे के बीच बना था बोर्ड...

श्रीमाधोपुर नगरपालिका में इस साल जनवरी में हुए चुनाव के बाद से ही सियासी खेल देखने को मिल रहा है. 35 सीट के लिए हुए पालिका चुनाव में यहां कांग्रेस को 13 व भाजपा को 12 सीट मिली थी व 10 वार्डों में निर्दलियों ने जीत दर्ज की थी. चुनाव के समय ही कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीते हरिनारायण महंत भाजपा में शामिल हो गए थे. इनके साथ 4 निर्दलीय व एक कांग्रेसी पार्षद शामिल होने पर भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया. जिसके बाद हरिनारायण महंत ही पालिकाध्यक्ष नियुक्त हुए, तब से कांग्रेस व भाजपा की तकरार चल रही है.

ये एजेंडे हुए पास...

नगर पालिका में कार्य व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये जाने वाले विभिन्न ठेका नगर पालिका में कार्य व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये जाने वाले विभिन्न ठेका/वार्षिक अनुबंध करने पर चर्चा कर करीब 2 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें 9.95 लाख के विभिन्न विद्युत सामान क्रय करने, 3 लाख में टेन्ट और माइक सेट व्यवस्था पर, 4.90 लाख रुपये स्ट्रीट लाइट रख-रखाव व ऑन-ऑफ कार्य के लिए, 2 लाख रुपये सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों में आवश्यकतानुसार पानी टेंकर सप्लाई कार्य के लिए, 9.95 लाख रुपये स्ट्रीट एलईडी लाइट एवं फेज वायर क्रय करने, 2.50 लाख फिनाइल व कीटनाशक खरीदने, 3 लाख सफाई उपकरण खरीदने, 2 लाख स्टेशनरी छपाई कार्य में, 1 लाख रुपये कार्यालय उपयोग हेतु फोटोकॉपी कार्य में, 3.50 लाख बैनर एवं फ्लेक्स मय लोहे की फ्रेम छपाई कार्य के लिए, 1 लाख रुपये कार्यालय में पेयजल आपूर्ति के, 50 लाख रुपये घर-घर कचरा सग्रहण हेतु, 16 ऑटो टिपर ड्राईवर/पालिका वाहन चालक (आवश्यकता उपरान्त अधिक) एवं पालिका कार्यालय के विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत ऑनलाइन/ ऑफलाइन कार्य हेतु, 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर (आवश्यकता उपरान्त अधिक)के वेतन के लिए, 4.90 की लागत से नगर पालिका क्षैत्र में गन्दे पानी की निकासी हेतु मड पम्प क्रय करने, 9.90 लाख की लागत से नगर पालिका क्षैत्र में कचरा परिवहन कार्य हेतु, टेक्ट्रर मय ट्राली क्रय करने, 24-24 लाख के नगर पालिका क्षैत्र में सफाई कार्य हेतु, वाणिज्यिक/व्यावसायिक एवं आवासीय जोन में अलग-अलग कार्यों के लिए, 50 लाख की लागत से नगर पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन उत्पन्न कचरे के निस्तारण करने के लिए भोजलाई जोहडा श्रीमाधोपुर में 20 टीपीडी प्लान्ट का डम्पिंग यार्ड क्रय एवं संचालन करने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारीत किए गए.

ऐसे चला सियासी ड्रामा...

नगर पालिका मंडल की विशेष बैठक सोमवार को प्रतिपक्षा नेता व पार्षद नन्दकिशोर सैनी की अध्यक्षता व विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में संपन्न हुई. ईओ रजत जैन ने बताया कि 7 अप्रैल को पालिकाध्यक्ष की अनुमति से बोर्उ की विशेष बैठक बुलाई गई थी, लेकिन अध्यक्ष ने रविवार को शाम मेल कर बैठक निरस्त करने की बात कही व सोमवार को बैठक में पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व भाजपा के कोई भी पार्षद नहीं आए. बैठक के लिए कोरम का एक तिहायी होना जरूरी रहता है, जिसमें 17 कांग्रेस के पार्षद व विधायक सहित 18 सदस्यों को बहुमत मानते हुए बैठक आयोजित कर सभी पार्षदो के सामने एजेंडे रखे जो सर्वसम्मति से सभी एजेंडे पास किे

इनका कहना है...

ईओ ने मेरे को व उपाध्यक्ष को जो पत्र भेजा उसमें नगर पालिका बैठक की तिथि व समय नहीं बताया. जिस पर रविवार को ही बैठक आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई थी. जिसका शिकायती पत्र कलेक्टर व स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखा है - हरिनारायण महंत, पालिकाध्यक्ष, श्रीमाधोपुर, सीकर

उपाध्यक्ष सहित सभी को समय व तिथि लिखे पत्र भेजे गये थे, जिनकी ओसी पर उनके हस्ताक्षर भी है. आरोप निराधार है - रजत जैन, ईओ, नगरपालिका, श्रीमाधोपुर, सीकर

श्रीमाधोपुर (सीकर). 35 सीटों वाले बोर्ड में 18 सदस्यों के साथ बोर्ड बनाने वाली भाजपा की वार्ड 23 की पार्षद अंजना देवी को दो से ज्यादा संतान होने की कांग्रेस की शिकायत पर स्वायत्त शासन विभाग ने तीन दिन पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया था. जिसके बाद भाजपा व कांग्रेस दोनों 17-17 सीटों की बराबरी पर आ गई. इसी बीच पहले से तय सोमवार की बैठक आ गई. जिसमें बोर्ड अध्यक्ष हरिनारायण महंत सहित भाजपा का कोई पार्षद नहीं पहुंचा. उधर, कांग्रेस के सारे 17 पार्षद बैठक में पहुंचे, जिन्होंने अपने प्रस्ताव सदन में रखे और कांग्रेस विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत के मत सहित उन सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास भी कर दिया.

श्रीमाधोपुर नगर पालिका में 'खेल'...

पहले अध्यक्ष ने ही दी सहमति, फिर पत्र पर उठा सवाल...

ईओ रजत जैन का कहना है कि सोमवार की बैठक के लिए पहले बोर्ड अध्यक्ष हरिनारायण महंत ने ही 6 अप्रैल का सहमति दी थी. जिस पर सचिव रजत जैन ने सभी पार्षदों को 7 अप्रैल को बोर्ड की विशेष बैठक की सूचना भेजी गई थी. लेकिन बैठक से पहले ही भाजपा की एक पार्षद कम होने पर व भाजपा पार्षदों सहित अध्यक्ष उपाध्यक्ष बैठक में नहीं पहुंचे. हालांकि, उन्होंने इसका जिम्मेदार पालिका के ईओ को ठहराया है. पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत का कहना है कि ईओ ने बैठक के लिए पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को जो पत्र भेजा, उसमें बैठक की तारीख व समय नहीं था. पत्र पर डिस्पैच नंबर भी नहीं थे, जो हस्ताक्षर की ओसी बता रहे हैं व कोविड मीटिंग के लिए 5 अप्रैल की होने वाली मीटिंग की दिखा रहा है. जिसे लेकर उन्होंने कलेक्टर व स्वायत शासन विभाग को भी शिकायत की है. जिस पर ईओ जैन ने बताया कि पत्र की ओसी पर सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर किये हैं. अगर ओसी 5 अप्रैल वाली है तो इस ओसी पर वार्ड 27 के पार्षद ने हस्ताक्षर के साथ तारीख भी लिखी है, वह 7-4-21 क्यों लिखता ?

ईओ का तर्क- पत्र लेकर दी प्राप्ति रसीद...

इधर, मामले में ईओ रजत जैन का कहना है कि पत्र के जरिये उन्होंने उपाध्यक्ष को बैठक की तारीख व समय बताया था. उपाध्यक्ष ने बकायदा पत्र प्राप्ति पर तामिल भी की थी. ऐसे में बैठक की तिथि व समय नहीं बताने का आरोप निराधार है. यहां ये भी बता दें कि चुनाव बाद से ईओ रजत जैन व भाजपा के संबंध भी सही नहीं रहे हैं. अध्यक्ष के कार्यग्रहण समारोह से ही ईओ जैन पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा व भाजपा पार्षदों के निशाने पर रहे हैं.

पढ़ें : सीकर : नीमकाथाना में मीणा समाज की बैठक...दहेज प्रथा रोकने के लिए सामूहिक विवाह पर जोर

सियासी ड्रामे के बीच बना था बोर्ड...

श्रीमाधोपुर नगरपालिका में इस साल जनवरी में हुए चुनाव के बाद से ही सियासी खेल देखने को मिल रहा है. 35 सीट के लिए हुए पालिका चुनाव में यहां कांग्रेस को 13 व भाजपा को 12 सीट मिली थी व 10 वार्डों में निर्दलियों ने जीत दर्ज की थी. चुनाव के समय ही कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव जीते हरिनारायण महंत भाजपा में शामिल हो गए थे. इनके साथ 4 निर्दलीय व एक कांग्रेसी पार्षद शामिल होने पर भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया. जिसके बाद हरिनारायण महंत ही पालिकाध्यक्ष नियुक्त हुए, तब से कांग्रेस व भाजपा की तकरार चल रही है.

ये एजेंडे हुए पास...

नगर पालिका में कार्य व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये जाने वाले विभिन्न ठेका नगर पालिका में कार्य व्यवस्था हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये जाने वाले विभिन्न ठेका/वार्षिक अनुबंध करने पर चर्चा कर करीब 2 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए, जिसमें 9.95 लाख के विभिन्न विद्युत सामान क्रय करने, 3 लाख में टेन्ट और माइक सेट व्यवस्था पर, 4.90 लाख रुपये स्ट्रीट लाइट रख-रखाव व ऑन-ऑफ कार्य के लिए, 2 लाख रुपये सार्वजनिक शौचालयों, सामुदायिक शौचालयों में आवश्यकतानुसार पानी टेंकर सप्लाई कार्य के लिए, 9.95 लाख रुपये स्ट्रीट एलईडी लाइट एवं फेज वायर क्रय करने, 2.50 लाख फिनाइल व कीटनाशक खरीदने, 3 लाख सफाई उपकरण खरीदने, 2 लाख स्टेशनरी छपाई कार्य में, 1 लाख रुपये कार्यालय उपयोग हेतु फोटोकॉपी कार्य में, 3.50 लाख बैनर एवं फ्लेक्स मय लोहे की फ्रेम छपाई कार्य के लिए, 1 लाख रुपये कार्यालय में पेयजल आपूर्ति के, 50 लाख रुपये घर-घर कचरा सग्रहण हेतु, 16 ऑटो टिपर ड्राईवर/पालिका वाहन चालक (आवश्यकता उपरान्त अधिक) एवं पालिका कार्यालय के विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत ऑनलाइन/ ऑफलाइन कार्य हेतु, 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर (आवश्यकता उपरान्त अधिक)के वेतन के लिए, 4.90 की लागत से नगर पालिका क्षैत्र में गन्दे पानी की निकासी हेतु मड पम्प क्रय करने, 9.90 लाख की लागत से नगर पालिका क्षैत्र में कचरा परिवहन कार्य हेतु, टेक्ट्रर मय ट्राली क्रय करने, 24-24 लाख के नगर पालिका क्षैत्र में सफाई कार्य हेतु, वाणिज्यिक/व्यावसायिक एवं आवासीय जोन में अलग-अलग कार्यों के लिए, 50 लाख की लागत से नगर पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन उत्पन्न कचरे के निस्तारण करने के लिए भोजलाई जोहडा श्रीमाधोपुर में 20 टीपीडी प्लान्ट का डम्पिंग यार्ड क्रय एवं संचालन करने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारीत किए गए.

ऐसे चला सियासी ड्रामा...

नगर पालिका मंडल की विशेष बैठक सोमवार को प्रतिपक्षा नेता व पार्षद नन्दकिशोर सैनी की अध्यक्षता व विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में संपन्न हुई. ईओ रजत जैन ने बताया कि 7 अप्रैल को पालिकाध्यक्ष की अनुमति से बोर्उ की विशेष बैठक बुलाई गई थी, लेकिन अध्यक्ष ने रविवार को शाम मेल कर बैठक निरस्त करने की बात कही व सोमवार को बैठक में पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व भाजपा के कोई भी पार्षद नहीं आए. बैठक के लिए कोरम का एक तिहायी होना जरूरी रहता है, जिसमें 17 कांग्रेस के पार्षद व विधायक सहित 18 सदस्यों को बहुमत मानते हुए बैठक आयोजित कर सभी पार्षदो के सामने एजेंडे रखे जो सर्वसम्मति से सभी एजेंडे पास किे

इनका कहना है...

ईओ ने मेरे को व उपाध्यक्ष को जो पत्र भेजा उसमें नगर पालिका बैठक की तिथि व समय नहीं बताया. जिस पर रविवार को ही बैठक आगामी आदेश तक निरस्त कर दी गई थी. जिसका शिकायती पत्र कलेक्टर व स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखा है - हरिनारायण महंत, पालिकाध्यक्ष, श्रीमाधोपुर, सीकर

उपाध्यक्ष सहित सभी को समय व तिथि लिखे पत्र भेजे गये थे, जिनकी ओसी पर उनके हस्ताक्षर भी है. आरोप निराधार है - रजत जैन, ईओ, नगरपालिका, श्रीमाधोपुर, सीकर

Last Updated : Apr 13, 2021, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.