दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र में पंचायत चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. ऐसे में क्षेत्र में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत और भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने शिरकत की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार छल कपट करने वाली पार्टी है, जो हमेशा से ही किसान विरोधी पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो योजना जनता के हित में लागू की थी, उनको गहलोत सरकार ने आते ही बंद करके जनता के साथ में विश्वासघात किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठा घोषणा पत्र जारी करके आम मतदाता को छल से भ्रमित करके चुनाव जीता है, लेकिन शीघ्र ही इस सरकार का पतन होने वाला है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि कड़ी मेहनत और लगन के साथ जिला परिषद और पंचायत समिति की सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में लाने के मकसद के साथ कार्य करें.
पढ़ेंः निजी स्कूल संचालकों का सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम, बोले- वोट बैंक की राजनीति कर रहे डोटासरा
सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस सरकार ने सीकर जिला परिषद के चार भाजपा के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त करवाकर षड्यंत्र रचा है, लेकिन भाजपा कांग्रेस के इस षड्यंत्र का मुंहतोड़ जवाब देगी और सभी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य भाजपा के जीता कर अपना बोर्ड बनाएगी. इस दौरान सभी भाजपा के जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी और पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी सहित स्थानीय नेता और पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.