ETV Bharat / state

सीकर: बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन - बिजली बिल माफी के लिए भाजपा का प्रदर्शन

सीकर जिले के खंडेला में भाजपा ने बिजली बिलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने किसानों की आर्थिक हालात खराब होने की बात कही और बिजली बिल चुकाने में असमर्थता जताई. बाजिया ने गहलोत सरकार से तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की.

bjp protest,  power bill waiver,  bjp protest regarding power bill waiver
बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 10:28 PM IST

खंडेला (सीकर). भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने कोरोना काल में किसानों की आर्थिक हालात खराब होने की बात कही और मुख्यमंत्री से तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की. इस संबंध में भाजपा ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. मंगलवार को पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना कर रहा है. आर्थिक रूप से हर परिवार का बजट प्रभावित हुआ है. कांग्रेस सरकार ने बिजली बिलों को स्थगित किया था लेकिन विद्युत कम्पनियों ने चार माह के बिजली के बिल एक साथ भेज दिए. जिसे भरने में उपभोक्ता सक्षम नहीं है. क्योंकि कोरोना के कारण किसान और गरीब लोगों की आर्थिक हालात बहुत खराब हैं.

ज्ञापन में बताया गया कि बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. स्थायी शुल्क के नाम पर ज्यादा राशि वसूली जा रही है. बिजली कम्पनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बिजली की चोरी करवाकर कम्पनियों का घाटा बढ़ाया जा रहा है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: गैर सरकारी विद्यालयों की फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

पूर्व राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को होटलों से बाहर आकर काम करना चाहिए. होटलों के अंदर से सरकार नहीं चलती है. बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचल तेज है. सचिन पायलट के समर्थक विधायक हरियाणा के एक होटल में रूके हुए हैं. वहीं कांग्रेस के दूसरे विधायकों को जयपुर में ही एक होटल में बाड़ेबंदी में रखा हुआ है.

खंडेला (सीकर). भारतीय जनता पार्टी ने बिजली बिलों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. भाजपा ने कोरोना काल में किसानों की आर्थिक हालात खराब होने की बात कही और मुख्यमंत्री से तीन महीने के बिजली के बिल माफ करने की मांग की. इस संबंध में भाजपा ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा. मंगलवार को पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में भाजपा ने प्रदर्शन किया.

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पूर्व चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप का सामना कर रहा है. आर्थिक रूप से हर परिवार का बजट प्रभावित हुआ है. कांग्रेस सरकार ने बिजली बिलों को स्थगित किया था लेकिन विद्युत कम्पनियों ने चार माह के बिजली के बिल एक साथ भेज दिए. जिसे भरने में उपभोक्ता सक्षम नहीं है. क्योंकि कोरोना के कारण किसान और गरीब लोगों की आर्थिक हालात बहुत खराब हैं.

ज्ञापन में बताया गया कि बिजली की दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. स्थायी शुल्क के नाम पर ज्यादा राशि वसूली जा रही है. बिजली कम्पनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बिजली की चोरी करवाकर कम्पनियों का घाटा बढ़ाया जा रहा है.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: गैर सरकारी विद्यालयों की फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

पूर्व राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को होटलों से बाहर आकर काम करना चाहिए. होटलों के अंदर से सरकार नहीं चलती है. बता दें कि राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचल तेज है. सचिन पायलट के समर्थक विधायक हरियाणा के एक होटल में रूके हुए हैं. वहीं कांग्रेस के दूसरे विधायकों को जयपुर में ही एक होटल में बाड़ेबंदी में रखा हुआ है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.