ETV Bharat / state

सीकरः 25 लाख रुपए की रंगदारी के मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार - Case of extortion in Sikar

सीकर में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Accused arrested in Sikar,  Case of extortion in Sikar
फरार अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 10:00 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. फतेहपुर निवासी रिंकू बियाणी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके घर पर बदमाशों ने हथियारों सहित फायरिंग कर जानलेवा हमला किया.

मामले में आरोपी रणवीर उर्फ मामा, राजेंद्र उर्फ गांधी, महेश कुमार, राहुल स्वामी और कुलदीप झाझड़ को गिरफ्तार कर हथियार बरामद करने के बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था. इस वारदात के बाद फिर से आरोपियों की ओर से रंगदारी मांगने और जानलेवा धमकी देने पर रिंकू बियाणी ने मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें- अजमेर: जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी विकास कुमार, महेश जालेऊ, राहुल स्वामी और कुलदीप झाझड़ को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है. घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी रणवीर उर्फ मामा (30) पुत्र भल्लाराम खुड़ी निवासी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गैंग बनाकर घटना को अंजाम देता है.

उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर और कुख्यात अपराधी है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, मारपीट, रंगदारी मांगना और अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर प्रकृति की प्रकरण लंबित चल रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिसमें अन्य वारदातें और अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.

फतेहपुर (सीकर). जिले की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपए की रंगदारी की मांग करने वाले कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. फतेहपुर निवासी रिंकू बियाणी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसके घर पर बदमाशों ने हथियारों सहित फायरिंग कर जानलेवा हमला किया.

मामले में आरोपी रणवीर उर्फ मामा, राजेंद्र उर्फ गांधी, महेश कुमार, राहुल स्वामी और कुलदीप झाझड़ को गिरफ्तार कर हथियार बरामद करने के बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था. इस वारदात के बाद फिर से आरोपियों की ओर से रंगदारी मांगने और जानलेवा धमकी देने पर रिंकू बियाणी ने मुकदमा दर्ज करवाया था.

पढ़ें- अजमेर: जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार

कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी विकास कुमार, महेश जालेऊ, राहुल स्वामी और कुलदीप झाझड़ को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है. घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी रणवीर उर्फ मामा (30) पुत्र भल्लाराम खुड़ी निवासी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गैंग बनाकर घटना को अंजाम देता है.

उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर और कुख्यात अपराधी है. इसके खिलाफ विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, मारपीट, रंगदारी मांगना और अवैध हथियार रखने जैसी गंभीर प्रकृति की प्रकरण लंबित चल रहे हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिसमें अन्य वारदातें और अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.