सीकर. जिले के नीमकाथाना प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रामलीला मैदान पर स्थित एक जिम को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया है. वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट जांच की. जिन व्यक्तियों के पास RTPCR रिपोर्ट नहीं पाई गई, इन व्यक्तियों के सैंपल लिए गए.
बुधवार देर शाम उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल तहसीलदार सतवीर यादव, नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा, कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जाप्ते के साथ कार्रवाई करते हुए रामलीला मैदान स्थित एक जिम को सीज किया है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में जिम को पूर्ण तरीके से बंद हैं. उसके बावजूद भी जिम संचालित हो रही थी. जिम की सीज की कार्रवाई से जिम संचालको में हड़कंप मच गया.
वहीं दूसरी ओर प्रशासन में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की आरटी पीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट की जांच की. इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के पास आरटीपीसीआर की नेगिटिव रिपोर्ट नहीं थी. ऐसे 33 लोगों के सैम्पल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से मास्क नहीं लगाने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों एवं लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.