ETV Bharat / state

सीकरः खाटूश्यामजी में 10 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, सुरक्षाकर्मियों को दिए निर्देश - राजस्थान न्यूज

खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के 10 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए. वहीं मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर 8 सेक्टर बनाए गए है.

Khatushyamji lakhhi fair, sikar news, खाटूश्यामजी में लक्खी मेला
खाटूश्यामजी में लक्खी मेले की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 10:39 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के 10 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने मेले की कमान संभाल ली है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला और जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने सुरक्षाकर्मियों को ब्रिफिंग की. थाना परिसर के पास स्थित पार्किंग स्थल पर करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

खाटूश्यामजी में लक्खी मेले की तैयारियां पूरी

इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले के दौरान सभी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी को एक सेवा के रूप में समझे. सुगमता से श्याम श्रद्धालुओं को दर्शन हो यही सबसे बड़ी ड्यूटी होगी. वहीं कलेक्टर देव ने कहा कि अपने आपको दर्शनार्थी मानतॆ हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दें, जिससे आनेवाले श्याम भक्त अच्छा संदेश लेकर जाएं.

ये पढ़ेः शहीद रतनलाल की बेटी बोली- पापा के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले के दौरान इस बार सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर 8 सेक्टर बनाए गए हैं. जिनमें मंदिर परिसर के आसपास और निकास द्वार को एक सेक्टर, 75 फुट मेला मैदान, श्याम बगीची और गणपत कुमावत के मकान तक दूसरा सैक्टर, चारण मैदान निकास द्वार से लखदातार लामिया तिराहे को तीसरा सैक्टर, चारण मेला मैदान, प्रवेश द्वार केरपुरा तिराहे, रींगस रोड डायवर्जन स्थान को चौथा सैक्टर, तोरण गेट, मंडा चौराहा शनि मंदिर सहित संपूर्ण क्षेत्र पांचवा सैक्टर, आपणा श्याम होटल अलौदा तिराहे, दांता रोड छठा सैक्टर, मंडा तिराहे एन एच 52, हनुमानपुरा और पार्किंग के इलाके को सातवां सैक्टर और सरगोठ सीमा से लेकर मंडा हाईवे तक संपूर्ण प्रक्षेत्र को आठवें सैक्टर में रखा गया है.

ये पढ़ेः सीकरः रींगस नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण

इस बार सुरक्षाकर्मियों को दो पारियों में ड्यूटी देनी होगी जो सुबह 9:00 से रात 10:00 तक और दूसरी पारी रात 9:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. इसके साथ ही मंदिर परिसर में 8-8 घंटे की तीन पारियां होगी. जिले के 25 पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम बनाई गई है, जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं. इसके साथ ही स्वयंसेवकों के भी अलग-अलग पास जारी किए गए हैं.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के 10 दिवसीय वार्षिक लक्खी मेले को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने मेले की कमान संभाल ली है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला और जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने सुरक्षाकर्मियों को ब्रिफिंग की. थाना परिसर के पास स्थित पार्किंग स्थल पर करीब तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

खाटूश्यामजी में लक्खी मेले की तैयारियां पूरी

इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले के दौरान सभी सुरक्षाकर्मी ड्यूटी को एक सेवा के रूप में समझे. सुगमता से श्याम श्रद्धालुओं को दर्शन हो यही सबसे बड़ी ड्यूटी होगी. वहीं कलेक्टर देव ने कहा कि अपने आपको दर्शनार्थी मानतॆ हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दें, जिससे आनेवाले श्याम भक्त अच्छा संदेश लेकर जाएं.

ये पढ़ेः शहीद रतनलाल की बेटी बोली- पापा के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेले के दौरान इस बार सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर 8 सेक्टर बनाए गए हैं. जिनमें मंदिर परिसर के आसपास और निकास द्वार को एक सेक्टर, 75 फुट मेला मैदान, श्याम बगीची और गणपत कुमावत के मकान तक दूसरा सैक्टर, चारण मैदान निकास द्वार से लखदातार लामिया तिराहे को तीसरा सैक्टर, चारण मेला मैदान, प्रवेश द्वार केरपुरा तिराहे, रींगस रोड डायवर्जन स्थान को चौथा सैक्टर, तोरण गेट, मंडा चौराहा शनि मंदिर सहित संपूर्ण क्षेत्र पांचवा सैक्टर, आपणा श्याम होटल अलौदा तिराहे, दांता रोड छठा सैक्टर, मंडा तिराहे एन एच 52, हनुमानपुरा और पार्किंग के इलाके को सातवां सैक्टर और सरगोठ सीमा से लेकर मंडा हाईवे तक संपूर्ण प्रक्षेत्र को आठवें सैक्टर में रखा गया है.

ये पढ़ेः सीकरः रींगस नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण

इस बार सुरक्षाकर्मियों को दो पारियों में ड्यूटी देनी होगी जो सुबह 9:00 से रात 10:00 तक और दूसरी पारी रात 9:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. इसके साथ ही मंदिर परिसर में 8-8 घंटे की तीन पारियां होगी. जिले के 25 पुलिस अधिकारियों की स्पेशल टीम बनाई गई है, जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे हैं. इसके साथ ही स्वयंसेवकों के भी अलग-अलग पास जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.