नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना में कोरोना संक्रमण को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. बुधवार को दूसरे दिन भी उपखंड प्रशासन, पुलिस और पालिका टीम द्वारा कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही उनकी कोरोना सैंपलिंग भी करवाई गई.
इस कार्रवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर खेतड़ी मोड़ स्थित एक मोबाइल की दुकान को सीज कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए नीमकाथाना व्यापारियों में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने बिना मास्क लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं करने वाले लोगों से समझाइश की.
पढ़ें- खंडेला के बिहारी मंदिर में मना कान्हा का जन्माेत्सव, बांटा गया प्रसाद
उपखंड अधिकारी साधुराम जाट ने बताया कि नीमकाथाना में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पालिका, उपखंड प्रशासन एवं पुलिस की ओर से बुधवार को भी अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाने वाले व्यापारियों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
चालान काटने के साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि जो सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. काफी लोगों से समझाइश भी की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क, सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें.