ETV Bharat / state

सीकर: दांतारामगढ़ में एक नाबालिग कोरोना पॉजिटिव, परिजनों को किया आइसोलेट

सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में रविवार को एक 13 वर्षीय का नाबालिग कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद युवक की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. वहीं, युवक के परिजनों को आइसोलेट कर दिया गया है.

Sikar news, सीकर समाचार
दांतारामगढ़ में एक नाबालिग कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:54 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ इलाके में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को दांता कस्बे के वार्ड नं. 26 में एक 13 वर्षीय नाबालिग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई है.

दांतारामगढ़ में एक नाबालिग कोरोना पॉजिटिव

जानकारी देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील धायल ने बताया कि 4 जून को दांतारामगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 20 में एक 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सीकर के स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के साथ- साथ आसपास के इलाके में कुल 70 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए थे, जिनमें रविवार को एक 13 वर्षीय नाबालिग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ें- सीकर में 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 273

उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आया नाबालिग पूर्व में पॉजिटिव आए युवक के घर के पास में ही रहता है और इसी वजह से वह पॉजिटिव युवक के संपर्क में आया होगा और रविवार को आई रिपोर्ट में वह भी पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉजिटिव आए मरीज को 108 एंबुलेंस की सहायता से कोविड-19 सेंटर सांवली, सीकर के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

वहीं, प्रशासन ने इलाके में पहले से ही कर्फ्यू लगा रखा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही नाबालिग के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ इलाके में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को दांता कस्बे के वार्ड नं. 26 में एक 13 वर्षीय नाबालिग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की गई है.

दांतारामगढ़ में एक नाबालिग कोरोना पॉजिटिव

जानकारी देते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील धायल ने बताया कि 4 जून को दांतारामगढ़ कस्बे के वार्ड नं. 20 में एक 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सीकर के स्वास्थ्य विभाग ने युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के साथ- साथ आसपास के इलाके में कुल 70 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए थे, जिनमें रविवार को एक 13 वर्षीय नाबालिग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ें- सीकर में 13 नए पॉजिटिव केस सामने आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 273

उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आया नाबालिग पूर्व में पॉजिटिव आए युवक के घर के पास में ही रहता है और इसी वजह से वह पॉजिटिव युवक के संपर्क में आया होगा और रविवार को आई रिपोर्ट में वह भी पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉजिटिव आए मरीज को 108 एंबुलेंस की सहायता से कोविड-19 सेंटर सांवली, सीकर के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

वहीं, प्रशासन ने इलाके में पहले से ही कर्फ्यू लगा रखा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही नाबालिग के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.