ETV Bharat / state

सीकर: चाइनीज मांझा बेचते व्यापारी गिरफ्तार, 115 चरखी बरामद

सीकर के फतेहपुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री को लेकर पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 115 चरखी बरामद की है.

फतेहपुर की ताजा हिंदी खबरें,Banned Chinese Manjha,  115 winch recovered
चाइनीज मांझा की बिक्री कर रहा एक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:30 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 115 चरखी बरामद की है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि लक्ष्मीनाथ विधालय के पास स्थित ओम टॉवर मार्केट में एक व्यक्ति चायनीज मांझा बेच रहा है. इस पर पुलिस की टीम ने पहले बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और बाद में दबिश देकर चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे आरोपी रविकान्त माटेालिया पुत्र नरेश कुमार माटोलिया को गिरफ्तार कर लिया. इस पर पुलिस ने मांझे की 115 चरखियां जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, चायनीज मांझे नायलान के बने होते हैं. ये मांझे बेहद मजबूत होते हैं और जल्दी कटते या टूटते नहींस, लेकिन यही मजबूती लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है. खासकर दुपहिया सवारों और पक्षी बड़ी संख्या में इन मांझों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे है.

पढ़ें- सीकर में होगा एबीवीपी का प्रांतीय अधिवेशन, 22 जिलों के पदाधिकारी होंगे शामिल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आम लोगों से भी इन मांझों को ना खरीदने और अगर किसी दुकान पर इसकी बिक्री हो रही हो तो इसकी जानकारी पुलिस को देने को कहा है. बीते दिनों आसमान से कटकर आए चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्तिका पैर कट गया था. बाद में बाइक सवार एक बच्चा भी चपेट में आ गया. इसके बाद भी दुकानदार चोरी छिपे इसको बेच रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने ऐसे दुकानदार को पकड़ा है जिसने पास 115 चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद हुई है.

फतेहपुर (सीकर). जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 115 चरखी बरामद की है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि लक्ष्मीनाथ विधालय के पास स्थित ओम टॉवर मार्केट में एक व्यक्ति चायनीज मांझा बेच रहा है. इस पर पुलिस की टीम ने पहले बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और बाद में दबिश देकर चाइनीज मांझे की बिक्री कर रहे आरोपी रविकान्त माटेालिया पुत्र नरेश कुमार माटोलिया को गिरफ्तार कर लिया. इस पर पुलिस ने मांझे की 115 चरखियां जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल, चायनीज मांझे नायलान के बने होते हैं. ये मांझे बेहद मजबूत होते हैं और जल्दी कटते या टूटते नहींस, लेकिन यही मजबूती लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है. खासकर दुपहिया सवारों और पक्षी बड़ी संख्या में इन मांझों की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे है.

पढ़ें- सीकर में होगा एबीवीपी का प्रांतीय अधिवेशन, 22 जिलों के पदाधिकारी होंगे शामिल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आम लोगों से भी इन मांझों को ना खरीदने और अगर किसी दुकान पर इसकी बिक्री हो रही हो तो इसकी जानकारी पुलिस को देने को कहा है. बीते दिनों आसमान से कटकर आए चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक व्यक्तिका पैर कट गया था. बाद में बाइक सवार एक बच्चा भी चपेट में आ गया. इसके बाद भी दुकानदार चोरी छिपे इसको बेच रहे थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने ऐसे दुकानदार को पकड़ा है जिसने पास 115 चाइनीज मांझे की चरखियां बरामद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.