सीकर. जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिले में पिछले कुछ दिन से लगातार कोरोना का विस्फोट हो रहा है. जिले में अब कोरोना वायरस के पॉजिटिव का आंकड़ा 2500 को पार कर चुका है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि रविवार को जिले में 90 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 2,554 हो गई है. इनमें से 1,886 लोग ठीक हो चुके हैं और बाकी का अभी इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज सीकर शहर में आ रहे हैं. वहीं, रविवार को भी शहर में 24 नए पॉजिटिव आए हैं.
पढ़ें- सीकरः विद्युत विभाग कार्यालय पर किसानों और बिजली उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि रविवार को जिले के सभी कस्बों में सैनिटाइजर छिड़काव का काम शुरू किया गया है. क्योंकि, रविवार को ज्यादातर जगह मार्केट बंद रखे जा रहे हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन से ज्यादा पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. इसलिए लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जहां पर कर्फ्यू लगाया जाता है, वहां उल्लंघन करने वालों पर अब और ज्यादा सख्ती की जाएगी.