ETV Bharat / state

सीकरः हनुमान मंदिर से 400 साल पुरानी मुर्ति चोरी...चांदी के दो छत्र पर भी चोरों ने किया हाथ साफ - सीकर न्यूज

खण्डेला के सिलकिवाड़ा गांव में चोरों ने बुधवार रात को एक हनुमान मंदिर को निशाना बनाया. चोरों ने मंदिर से करीब 400 वर्ष पुरानी मूर्ति और दो चांदी के छत्र चोरी कर लिए. वहीं, घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

stolen from temple in sikar, 400 साल पुरानी मूर्ति की चोरी
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 5:31 PM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके के सीलकीबड़ा ग्राम के जोहड़े में स्थित हनुमान मंदिर को बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने रात में मन्दिर से करीब 400 साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति और दो चांदी के छत्र चुरा कर लिए. जब गुरुवार को मंदिर के पुजारी का पुत्र पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला. पुजारी का पुत्र मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति गायब देखकर हक्का बक्का रह गया. जिसके बाद पुजारी के बेटे ने इसकी सूचना अपने पिता और ग्रामीणों को दी.

वहीं, हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए और खंडेला थाना पुलिस को सूचित किया. चोरी के वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

मंदिर से 400 साल पुरानी मूर्ती चोरी

ये पढ़ें: हनी ट्रैप के आरोप में 3 लाख रुपये लेते महिला समेत दो रंगे हाथ गिरफ्तार, 11 लाख की थी डिमांड

मंदिर पुजारी बनवारी लाल ने बताया कि चुराई गई हनुमान जी की मूर्ति करीब 400 साल पुरानी है. चार पीढ़ियों से पुजारी का परिवार सेवा मूर्ति की करता रहा है. वहीं, गांव के लोगों की भी मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई है.

खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके के सीलकीबड़ा ग्राम के जोहड़े में स्थित हनुमान मंदिर को बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने रात में मन्दिर से करीब 400 साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति और दो चांदी के छत्र चुरा कर लिए. जब गुरुवार को मंदिर के पुजारी का पुत्र पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला. पुजारी का पुत्र मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति गायब देखकर हक्का बक्का रह गया. जिसके बाद पुजारी के बेटे ने इसकी सूचना अपने पिता और ग्रामीणों को दी.

वहीं, हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए और खंडेला थाना पुलिस को सूचित किया. चोरी के वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

मंदिर से 400 साल पुरानी मूर्ती चोरी

ये पढ़ें: हनी ट्रैप के आरोप में 3 लाख रुपये लेते महिला समेत दो रंगे हाथ गिरफ्तार, 11 लाख की थी डिमांड

मंदिर पुजारी बनवारी लाल ने बताया कि चुराई गई हनुमान जी की मूर्ति करीब 400 साल पुरानी है. चार पीढ़ियों से पुजारी का परिवार सेवा मूर्ति की करता रहा है. वहीं, गांव के लोगों की भी मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई है.

Intro:खण्डेला (सीकर)
ग्राम सिलकिवाड़ा में चोरों ने मन्दिर को मन्दिर को बनाया निशाना
मन्दिर से मूर्ति व दो चाँदी के छत्र चोरी
करीब 400 वर्ष पुरानी मूर्ति हुई चोरी
पुजारी का पुत्र पूजा करने गया तब पता चला धटना का
पुलिस ने धटनास्थल का किया जायजाBody:सीकर जिले के खंडेला इलाके के सीलकीबड़ा ग्राम के जोहड़े में स्थित हनुमान मंदिर को देर रात्रि अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने मन्दिर से रात्रि में करीब 400 साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति व दो चांदी के छत्र चुरा कर ले गये। आज जब मंदिर पुजारी का पुत्र पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा तो मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति गायब देखकर हक्का बक्का रह गया। पुजारी पुत्र ने इसकी सूचना अपने पिता व ग्रामीणों को दी। हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए और खंडेला थाना पुलिस को सूचित किया। चोरी की वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। मंदिर पुजारी बनवारी लाल ने बताया कि चुराई गई हनुमान जी की मूर्ति करीब चार सौ साल पुरानी है। जिसकी चार पीढ़ियों से उसका परिवार सेवा करता रहा है साथ ही गांव के लोगों की भी मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई है।

बाईट-बनवारी लाल शर्मा, मन्दिर पुजारीConclusion:खण्डेला (सीकर)
ग्राम सिलकिवाड़ा में चोरों ने मन्दिर को मन्दिर को बनाया निशाना
मन्दिर से मूर्ति व दो चाँदी के छत्र चोरी
करीब 400 वर्ष पुरानी मूर्ति हुई चोरी
पुजारी का पुत्र पूजा करने गया तब पता चला धटना का
पुलिस ने धटनास्थल का किया जायजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.