खण्डेला (सीकर). जिले के खंडेला इलाके के सीलकीबड़ा ग्राम के जोहड़े में स्थित हनुमान मंदिर को बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. अज्ञात चोरों ने रात में मन्दिर से करीब 400 साल पुरानी हनुमान जी की मूर्ति और दो चांदी के छत्र चुरा कर लिए. जब गुरुवार को मंदिर के पुजारी का पुत्र पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला. पुजारी का पुत्र मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति गायब देखकर हक्का बक्का रह गया. जिसके बाद पुजारी के बेटे ने इसकी सूचना अपने पिता और ग्रामीणों को दी.
वहीं, हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए और खंडेला थाना पुलिस को सूचित किया. चोरी के वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.
ये पढ़ें: हनी ट्रैप के आरोप में 3 लाख रुपये लेते महिला समेत दो रंगे हाथ गिरफ्तार, 11 लाख की थी डिमांड
मंदिर पुजारी बनवारी लाल ने बताया कि चुराई गई हनुमान जी की मूर्ति करीब 400 साल पुरानी है. चार पीढ़ियों से पुजारी का परिवार सेवा मूर्ति की करता रहा है. वहीं, गांव के लोगों की भी मंदिर से आस्था जुड़ी हुई है. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों की भावनाएं आहत हुई है.