सीकर. कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाउन के बीच जहां जर्दा, पान मसाला और गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं, सीकर शहर में इसकी बिक्री जोरों पर है, किराना और डिपार्टमेंटल स्टोर पर गुटखे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. इस बीच मंगलवार को 3 जगह पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में लगातार गुटका और पान मसाला की बिक्री की सूचना पुलिस को मिल रही थी. इस पर पुलिस ने शहर के माधवगंज इलाके में दो जगह दबिश दी. इसके अलावा शहर के तबेला बाजार में भी दबिश दी गई. तीनों ही जगह पर पुलिस को काफी मात्रा में पान मसाला, जर्दा और गुटखा बिक्री होती हुई मिली. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों व्यापारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी मिले उल्लंघन करते, कई पर गिरेगी गाज
वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों से हजारों की संख्या में पान मसाला, गुटखा और जर्दा के पाउच बरामद किए गए है. पुलिस का कहना है कि शहर में लगातार इस तरह का अभियान जारी रहेगा. इसके अलावा भी शहर में कई जगह से गुटका और जर्दा बिकने की शिकायतें मिल रही है. खासतौर पर यह राशन की दुकानों पर बेचा जा रहा है.