सीकर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमितों मरीजों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. इसी क्रम में मंगलवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 145 हो गई.
जिले में पिछले दो दिनों से कोरोना वायरस का विस्फोट हो रहा है. सोमवार को यहां 44 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अब मंगलवार को भी 11 बजे तक 19 नए मामलों की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार को पॉजिटिव मिले 19 लोगों में से 13 लोग सीकर शहर के रहने वाले हैं. वहीं, 4 लोग रामगढ़ कस्बे से हैं और एक व्यक्ति फतेहपुर का रहने वाला है. ऐसे में कुल संक्रमितों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 145 पर पहुंच गई.
पढ़ेंः घटता पानी, जूझते लोग और प्रशासन के दावों के बीच हांफता हैंडपंप...कुछ ऐसी ही है आदिवासियों की जिंदगी
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, जिले में कोरोना के संक्रमण को फैलाने में सबसे बड़ा हाथ प्रवासियों का है. यहां अब तक जितने भी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से ज्यादातर लोग प्रवासी हैं. इसमें भी राहत की बात ये है कि, इन सभी लोगों ने अपने घर के सदस्यों को जरूर संक्रमित किया है, लेकिन बाहर कहीं संक्रमण नहीं फैलाया है.
बता दें कि, जिले में कुल संक्रमित मिले 145 लोगों में से 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव आ चुकी है. जिन्हें वापस उनके घर भेज दिया गया है. जबकि 4 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. ऐसे में यहां अब 120 केस एक्टिव बचे हैं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि, जो प्रवासी पॉजिटिव आ रहे हैं, उनके संपर्क में आए लोगों के लगातार सैंपल लिए जा रहे हैं. अब तक 4 हजार प्रवासियों के सैंपल लिए जा चुके हैं.