दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाटूश्यामजी में एक चिकित्सक और दो लैब टेक्नीशियन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को आरआरटीम ने सीएचसी में डॉक्टर और स्टाफ सहित 50 लोगों के रैंडम सैंपल लिये थे. इसके साथ ही 43 विदेश से आये और प्रवासी मजदूरों के सैंपल भी लिए गए थे.
ऐसे में अब खाटूश्यामजी में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल हो गया है. शुक्रवार को अस्पताल के आसपास सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि बाजार तो खुले थे, लेकिन चिकित्साकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद अब ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है.
पढ़ेंः खबर का असर: जुर्माना राशि वसूलने के लिए जारी हुए नए आदेश..
दांतारामगढ़ ब्लॉक में लगातार कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके चलतॆ आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोरोना संक्रमित आने के साथ लगने वाले शून्य आवागमन से लोगों की ना केवल दिनचर्या प्रभावित हो रही है बल्कि आर्थिक नुकसान के साथ ही मानसिक तनाव से भी गुजर रहॆ है.
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को खाटूश्यामजी सीएचसी में कार्यरत आरआरटीम के 3 चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके अलावा दो पानी पूरी बेचने वाले दुकानदार और 6 अन्य लोग भी दांता ब्लॉक में कोरोना संक्रमित मिले है. इसके साथ ही कुल 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.