खण्डेला (सीकर). जिले के खण्डेला थाना इलाके में दायरा ग्राम पंचायत में मगंलवार को सरपंच पद के लिए आवेदन निरस्त होने पर आवेदन करने वालों के समर्थक ने विद्यालय में धुसे और आवेदकों के आवेदन फॉर्म लेकर भाग गए थे. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगो को गिरफ्तार किया है.
थानाधीकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि मगंलवार को सरपंच और वार्डपंच पदों के आवेदनों की जांच कर दो फॉर्म निरस्त किये गए थे. मंगलचंद सैनी और भूराराम का आवेदन नीरस्त किया गया. दोनों के समर्थन बाहर थे. समर्थकों ने विद्यालय में प्रवेश करके आरओ से छीनाछपटी कर फॉर्म लेकर भाग गए थे.
जिसके बाद आरओ ने 13 लोगों के खिलाफ नामदज मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही केन्द्र पर उपस्थित पुलिस जाब्ता से भी मारपीट की घटना हुई थी. जिसको लेकर भी नामजद सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी लोग इस मामले में भी शामिल हैं.
वहीं, आवेदन फॉर्म लेकर भागने वालों में मुख्य आरोपी सुभाष सैनी अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ें- सीकर: भैरूजी धाम के वार्षिक मेले का आयोजन
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम
- पूर्व सरपंच भूराराम पुत्र लादूराम जाती माली, निवासी दायरा
- मंगलचन्द्र पुत्र बोदूराम जाती माली, निवासी दायरा
- कालूराम पुत्र हनुमान, निवासी दायरा
- पप्पू उर्फ राजू स्वामी पुत्र भगुराम, निवासी बल्लपुरा
- दौलतराम पुत्र रामलाल, निवासी गंगाराम की ढाणी
- पंकज कुमार पुत्र जगदीश प्रदास, निवासी दायरा
- मंगलचंद पुत्र जगन्नाथ, निवासी दायरा
- जगदीश प्रदास पुत्र रसुराम, निवासी दायरा
- प्रहलाद पुत्र चेतराम निवासी, दायरा
- झाबरमल पुत्र बोदूराम निवासी, दायरा