ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: रणथंभौर नेशनल पार्क में भिड़ीं दो बाघिन, पर्यटक हुए रोमांचित

सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क में टेरेटरी को लेकर दो बाघिन आपस में भिड़ गईं. ये भिड़ंत बाघिन एरोहेड और उसकी बेटी रिद्धि के बीच हुई है. दोनों बाघिनों के भिड़ंत से पूरा रणथंभौर गूंज उठा.

रणथंभौर नेशनल पार्क, सवाई माधोपुर न्यूज
रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन का भिड़ंत
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:45 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों टेरेटरी को लेकर बाघों के बीच लगातार आपस मे संघर्ष हो रहा है. वहीं, एक बार फिर टेरेटरी को लेकर मां एरोहेड और बेटी रिद्धि आमने-सामने हो गई. दोनों बाघिनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखकर भ्रमण पर आए पर्यटक भी रोमांचित हो उठे.

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन का भिड़ंत

दो बाघिनों के भिड़ंत का ताजा मामला रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन बार तीन का है, जहां टेरेटरी को लेकर एक बार फिर मां एरोहेड और बेटी रिद्धि आमने-सामने हो गई और दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. कुछ दिन पहले भी दोनों मां-बेटी के बीच आपस मे संघर्ष हुआ था. बाघिन एरोहेड की बेटी रिद्धि इन दिनों पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. रिद्धि कभी मां एरोहेड से संघर्ष को लेकर तो कभी पेड़ पर चहलकदमी को लेकर. रिद्धि के व्यवहार को देखकर लगता है कि वो अब रणथंभौर की क्वीन बनने की ओर अग्रसर है.

यह भी पढ़ें. रुक गई सांसें...थम गए पहिए...रणथंभौर में मदमस्त चहलकदमी करती दिखी बाघिन

रणथंभौर की सबसे प्रसिद्ध बाघिन मछली की वंशज एरोहेड और उसकी बेटी रिद्धि के बीच पिछले 15 दिनों में ही यह दूसरा मौका है, जब दोनों मां-बेटी के बीच आपस में संघर्ष हुआ है. हालांकि, वन विभाग ने मां-बेटी के बीच हुए भिड़ंत की पुष्टि नहीं की है. वन्यजीव विशेषज्ञों की माने तो रणथंभौर में बाघों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्क में बाघों के लिए जगह कम पड़ रही है. इसी वजह से बाघों के बीच संघर्ष होता है.

दोनों बाघिनों के बीच हुई जबरदस्त आपसी भिड़ंत से दोनों की दहाड़ के पूरा रणथंभौर गूंज उठा. इस दौरान एक बारगी तो पार्क भ्रमण पर गये पर्यटक भी उनकी दहाड़ से सहम उठे. दोनों बाघिनों के बीच हुई आपसी भिड़ंत को देख पार्क भ्रमण पर गए पर्यटक खासा रोमांचित हो उठे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाघिनों को वन विभाग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों टेरेटरी को लेकर बाघों के बीच लगातार आपस मे संघर्ष हो रहा है. वहीं, एक बार फिर टेरेटरी को लेकर मां एरोहेड और बेटी रिद्धि आमने-सामने हो गई. दोनों बाघिनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखकर भ्रमण पर आए पर्यटक भी रोमांचित हो उठे.

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन का भिड़ंत

दो बाघिनों के भिड़ंत का ताजा मामला रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन बार तीन का है, जहां टेरेटरी को लेकर एक बार फिर मां एरोहेड और बेटी रिद्धि आमने-सामने हो गई और दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. कुछ दिन पहले भी दोनों मां-बेटी के बीच आपस मे संघर्ष हुआ था. बाघिन एरोहेड की बेटी रिद्धि इन दिनों पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. रिद्धि कभी मां एरोहेड से संघर्ष को लेकर तो कभी पेड़ पर चहलकदमी को लेकर. रिद्धि के व्यवहार को देखकर लगता है कि वो अब रणथंभौर की क्वीन बनने की ओर अग्रसर है.

यह भी पढ़ें. रुक गई सांसें...थम गए पहिए...रणथंभौर में मदमस्त चहलकदमी करती दिखी बाघिन

रणथंभौर की सबसे प्रसिद्ध बाघिन मछली की वंशज एरोहेड और उसकी बेटी रिद्धि के बीच पिछले 15 दिनों में ही यह दूसरा मौका है, जब दोनों मां-बेटी के बीच आपस में संघर्ष हुआ है. हालांकि, वन विभाग ने मां-बेटी के बीच हुए भिड़ंत की पुष्टि नहीं की है. वन्यजीव विशेषज्ञों की माने तो रणथंभौर में बाघों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्क में बाघों के लिए जगह कम पड़ रही है. इसी वजह से बाघों के बीच संघर्ष होता है.

दोनों बाघिनों के बीच हुई जबरदस्त आपसी भिड़ंत से दोनों की दहाड़ के पूरा रणथंभौर गूंज उठा. इस दौरान एक बारगी तो पार्क भ्रमण पर गये पर्यटक भी उनकी दहाड़ से सहम उठे. दोनों बाघिनों के बीच हुई आपसी भिड़ंत को देख पार्क भ्रमण पर गए पर्यटक खासा रोमांचित हो उठे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाघिनों को वन विभाग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.