सवाई माधोपुर. जिले की गंगापुरसिटी कोतवाली थाना पुलिस ने विगत दिनों बजरंग कॉलोनी में हुई फायरिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी चमनपुरा उदई मोड़ निवासी साबिर हुसैन और मदीना मस्जिद निवासी तौसीफ खान है.
पढ़ेंः बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्राली सहित माफिया को दबोचा
कोतवाली थानाधिकारी धनराज मीणा ने बताया कि विगत 17 जून को बजरंग कॉलोनी नाले के पास बाबूलाल प्रजापत बकरियां चरा रहा था. इसी दौरान आरोपी साबिर और तौसीफ ने उसके साथ गाली-गलौज की. बाबूलाल के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. आरोपियों ने डराते धमकाते हुए देसी कट्टे से फायर कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित बाबूलाल प्रजापत के बेटे जगदीश की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः सिरोही में डकैत गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार आरोपी साबिर के खिलाफ कोतवाली सहित झालावाड़, असनावर, करौली आदि थानों में भी मारपीट, आर्म्स एक्ट, हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों के 9 मामले दर्ज है. बरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अरबाज की भी पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है.