ETV Bharat / state

Ranthambore National Park : 'सुल्ताना' दुर्ग जाने वाले मार्ग पर अकेली घूमती नजर आई, नहीं दिखा शावक देखें VIDEO... - लोगों ने बाघिन का वीडियो बनाया

सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघिन टी-107 सुल्ताना अपने शावक की मौत के बाद अकेली त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर घुमती हुई नजर आई (Tigress T107 seen walking alone on road to the fort). यहां बाघिन को देखकर पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे और लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. बाघिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

Tigress T107 seen walking alone on road to the fort
बाघिन टी 107
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 8:42 PM IST

सवाई माधोपुर. बाघिन टी-107 सुल्ताना अपने शावक की मौत के बाद अकेली त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर घूमती हुई दिखाई दी (Tigress T107 seen walking alone on road to the fort). यहां बाघिन को देखकर पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. हालांकि, बाघिन के अकेली नजर आने और दूसरा शावक दिखाई देने से वन विभाग की चिंताएं बढ़ गईं.

वनकर्मी ने बाघिन को दूरबीन से देखा था : बाघिन टी-107 सुल्ताना रणथंभौर में 6 जून को मिश्र दर्रा गेट के पास एक वनकर्मी ने बाघिन टी-107 सुल्ताना को शावकों के साथ दूरबीन से देखा था. इसके बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश दर्शनार्थ आने-जाने वाले पैदल और बाइकों सवार श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी थी. विभाग ने उनके लिए केंटर का इंतजाम किया था. इसके एक सप्ताह बाद बाघिन टी 107 सुल्ताना को फिर अपने बच्चों के साथ देखा गया. मिश्र दर्रा गेट से सुल्ताना अपने दो शावकों को यहां से शिफ्ट करती हुई दिखाई दी.

बाघिन का वायरल वीडियो

पढ़ें:Ranthambore National Park : बाघिन T 39 नूर के 2 शावक लापता...पिछले एक साल में 6 Tigers और 10 लेपर्ड की हो चुकी है मौत

बाघिन के एक शावक की मौत हो गई थी : इसके बाद हाल ही बाघिन के एक शावक की मौत गौमुख कुंड में गिरने से हो गई थी. अब बाघिन के अकेले देखे जाने के बाद वन विभाग को दूसरे शावक की चिंता सताने लगी है. हालांकि, बाघिन के अकेले घूमने का मतलब यह नहीं है कि दूसरा शावक सुरक्षित नहीं है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघिन कई बार शावकों को छोड़कर अकेले भी बाहर निकल आती हैं. रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर पिछले एक दो दिन से बाघिन अकेली घूमती हुई दिखाई दे रही है.

सवाई माधोपुर. बाघिन टी-107 सुल्ताना अपने शावक की मौत के बाद अकेली त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर घूमती हुई दिखाई दी (Tigress T107 seen walking alone on road to the fort). यहां बाघिन को देखकर पर्यटक और श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. हालांकि, बाघिन के अकेली नजर आने और दूसरा शावक दिखाई देने से वन विभाग की चिंताएं बढ़ गईं.

वनकर्मी ने बाघिन को दूरबीन से देखा था : बाघिन टी-107 सुल्ताना रणथंभौर में 6 जून को मिश्र दर्रा गेट के पास एक वनकर्मी ने बाघिन टी-107 सुल्ताना को शावकों के साथ दूरबीन से देखा था. इसके बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश दर्शनार्थ आने-जाने वाले पैदल और बाइकों सवार श्रद्धालुओं पर रोक लगा दी थी. विभाग ने उनके लिए केंटर का इंतजाम किया था. इसके एक सप्ताह बाद बाघिन टी 107 सुल्ताना को फिर अपने बच्चों के साथ देखा गया. मिश्र दर्रा गेट से सुल्ताना अपने दो शावकों को यहां से शिफ्ट करती हुई दिखाई दी.

बाघिन का वायरल वीडियो

पढ़ें:Ranthambore National Park : बाघिन T 39 नूर के 2 शावक लापता...पिछले एक साल में 6 Tigers और 10 लेपर्ड की हो चुकी है मौत

बाघिन के एक शावक की मौत हो गई थी : इसके बाद हाल ही बाघिन के एक शावक की मौत गौमुख कुंड में गिरने से हो गई थी. अब बाघिन के अकेले देखे जाने के बाद वन विभाग को दूसरे शावक की चिंता सताने लगी है. हालांकि, बाघिन के अकेले घूमने का मतलब यह नहीं है कि दूसरा शावक सुरक्षित नहीं है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघिन कई बार शावकों को छोड़कर अकेले भी बाहर निकल आती हैं. रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर पिछले एक दो दिन से बाघिन अकेली घूमती हुई दिखाई दे रही है.

Last Updated : Jun 19, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.