ETV Bharat / state

Ranthambore National Park : रणथंभौर की बाघिन टी-8 लाडली दे सकती है खुशखबरी, 5वीं बार बच्चों को जन्म देने की संभावना - बाघिन टी-8 पांचवी बार बनेगी मां

रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर जल्द ही खुशखबरी आ सकती है. रणथंभौर की बाघिन टी-39 नूर और बाघिन टी-79 के शावकों को जन्म देने के बाद अब (Ranthambore National Park) बाघिन टी-8 लाडली के मां बनने की संभावना बताई जा रही है. वन विभाग ने बाघिन की शारीरिक संरचना को देखते हुए उसकी मॉनिटरिंग बढ़ा दी है.

Tigress T 8 Ladli is Likely to Give Birth of Cubs
रणथंभौर की बाघिन टी-8 लाडली दे सकती है खुशखबरी
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 5:52 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर की बाघिन टी-39 नूर और बाघिन टी-79 के शावकों को जन्म देने के बाद अब बाघिन टी-8 लाडली के मां बनने की संभावना बताई जा रही है. हालांकि, वन विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. रणथंभौर टाइगर रिजर्व की आरओपीटी रेंज के जोन नम्बर 6 में बाघिन टी-8 के शावकों के जन्म देने की संभावना (Tigress T 8 Ladli is Likely to Give Birth of Cubs) जताई जा रही है. मंगलवार सुबह की पारी में कुण्डाल वन क्षेत्र में बाघिन टी-8 लाडली की साइटिंग हुई.

वन भ्रमण के लिए गए पर्यटकों ने बाघिन का एक वीडियो व फोटो कैप्चर किया. वीडियो में बाघिन की शारीरिक सरंचना और चाल को देखकर (Tourists Can Get Good News from Tigress Ladli) बाघिन के हाल ही शावकों के जन्म देने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, वन विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वनाधिकारियों के अनुसार बाघिन के शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में फोटो कैप्चर होने के बाद ही पुष्टी की जा सकेगी. फिलहाल, ऐहतियात के तौर पर वनाधिकारियों ने बाघिन की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है.

रणथंभौर की बाघिन टी-8 लाडली दे सकती है खुशखबरी...

बाघिन टी-8 पांचवी बार बनेगी मां : बाघिन टी-8 लाडली की टेरेटरी रणथंभौर के जोन नम्बर 6 में है. बाघिन टी-8 लाडली के शावकों को जन्म देने की पुष्टि होने के बाद यह पांचवी बार मां बनेगी. इससे पहले बाघिन टी-8 लाडली चार बार शावकों को जन्म दे चुकी है. बाघिन ने प्रथम प्रसव में टी-61, टी-62 को जन्म दिया था. दूसरे लिटर में टी-85, टी-86, तीसरे लिटर में टी-108, टी-109 और चौथी लिटर में टी-127, टी-128 व टी-129 को जन्म दिया था. बाघिन की उम्र लगभग 16 वर्ष है और उम्रदराज है.

पढ़ें : रणथम्भौर की 'नूर' ने पांचवीं बार दी खुशखबरी, बाघिन T39 आई शावक संग नजर

ऐसे में यदि बाघिन के मां बनने की संभावना सही साबित होती है तो वह रणथंभौर में पांचवी बार बाघों का कुनबा बढ़ाने में अपना योगदान देगी. वहीं, उप वन संरक्षक महेन्द्र शर्मा के अनुसार बाघिन टी-8 लाडली की शारीरिक संरचना में बदलाव नजर आ रहा है. हालांकि, अब तक बाघिन के साथ शावक नजर नहीं आए हैं. बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढे़ं : रणथंभौर नेशनल पार्क में अचानक सड़क पर आई बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की अटकी सांसें...देखें वीडियो

सवाई माधोपुर. रणथंभौर की बाघिन टी-39 नूर और बाघिन टी-79 के शावकों को जन्म देने के बाद अब बाघिन टी-8 लाडली के मां बनने की संभावना बताई जा रही है. हालांकि, वन विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. रणथंभौर टाइगर रिजर्व की आरओपीटी रेंज के जोन नम्बर 6 में बाघिन टी-8 के शावकों के जन्म देने की संभावना (Tigress T 8 Ladli is Likely to Give Birth of Cubs) जताई जा रही है. मंगलवार सुबह की पारी में कुण्डाल वन क्षेत्र में बाघिन टी-8 लाडली की साइटिंग हुई.

वन भ्रमण के लिए गए पर्यटकों ने बाघिन का एक वीडियो व फोटो कैप्चर किया. वीडियो में बाघिन की शारीरिक सरंचना और चाल को देखकर (Tourists Can Get Good News from Tigress Ladli) बाघिन के हाल ही शावकों के जन्म देने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, वन विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. वनाधिकारियों के अनुसार बाघिन के शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में फोटो कैप्चर होने के बाद ही पुष्टी की जा सकेगी. फिलहाल, ऐहतियात के तौर पर वनाधिकारियों ने बाघिन की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है.

रणथंभौर की बाघिन टी-8 लाडली दे सकती है खुशखबरी...

बाघिन टी-8 पांचवी बार बनेगी मां : बाघिन टी-8 लाडली की टेरेटरी रणथंभौर के जोन नम्बर 6 में है. बाघिन टी-8 लाडली के शावकों को जन्म देने की पुष्टि होने के बाद यह पांचवी बार मां बनेगी. इससे पहले बाघिन टी-8 लाडली चार बार शावकों को जन्म दे चुकी है. बाघिन ने प्रथम प्रसव में टी-61, टी-62 को जन्म दिया था. दूसरे लिटर में टी-85, टी-86, तीसरे लिटर में टी-108, टी-109 और चौथी लिटर में टी-127, टी-128 व टी-129 को जन्म दिया था. बाघिन की उम्र लगभग 16 वर्ष है और उम्रदराज है.

पढ़ें : रणथम्भौर की 'नूर' ने पांचवीं बार दी खुशखबरी, बाघिन T39 आई शावक संग नजर

ऐसे में यदि बाघिन के मां बनने की संभावना सही साबित होती है तो वह रणथंभौर में पांचवी बार बाघों का कुनबा बढ़ाने में अपना योगदान देगी. वहीं, उप वन संरक्षक महेन्द्र शर्मा के अनुसार बाघिन टी-8 लाडली की शारीरिक संरचना में बदलाव नजर आ रहा है. हालांकि, अब तक बाघिन के साथ शावक नजर नहीं आए हैं. बाघिन की मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढे़ं : रणथंभौर नेशनल पार्क में अचानक सड़क पर आई बाघिन सुल्ताना, पर्यटकों की अटकी सांसें...देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.