ETV Bharat / state

Ranthambore Tigress Cubs: खुश खबर! रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़ा, टी-93 संग अठखेलियां करते दिखे तीन शावक...देखें वीडियो! - रणथंभौर नेशनल पार्क

रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशी की खबर निकल कर सामने आई है. बाघिन टी-93 तीन शावकों संग ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. इसके साथ ही अब रणथंभौर में बाघों की संख्या बढ़ कर 80 हो गई है.

Ranthambore Tigress Happy Surprise
टी-93 संग अठखेलियां करते दिखे तीन शावक
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:34 AM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशी की खबर निकल कर सामने (Tiger Family gives happy surprise at Ranthambore) आई है. बाघिन टी-93 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बाघिन और उसके शावकों की फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. ऐसे में अब रणथंभौर में बाघों की संख्या बढ़ कर 80 हो गई है. रणथंभौर नेशनल पार्क उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन के शावक लगभग 2 माह के हैं. बाघिन टी-93 बाघिन टी-63 की बेटी है.

बाघिन की उम्र लगभग 6 साल है. बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है. पहली बार अप्रैल 2020 में एक नर शावक व दो मादा शावक को जन्म दिया था, जिन्हें रणथंभौर में टी-132, टी- 133, टी-134 नाम दिया गया है. बाघिन के शावकों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उल्लेखनीय है कि रणथंभौर नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रणथंभौर में युवा बाघों की लगातार तादाद बढ़ती जा रही है.

रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़ा

पढ़ें-Ranthambore National Park : बाघिन T 39 नूर के 2 शावक लापता...पिछले एक साल में 6 Tigers और 10 लेपर्ड की हो चुकी है मौत

बाघों की संख्या बढ़ने से नेशनल पार्क (Ranthambore Tigress Happy Surprise) का विचरण क्षेत्र कम पड़ने लगा है. इसके चलते आए दिन बाघों में टेरेटरी को लेकर आपसी संघर्ष भी देखने को मिलता है. रणथंभौर में 25 बाघ, 31 बाघिन कुल 56 वयस्क बाघ-बाघिन हैं. वहीं शावकों की संख्या 24 हो गई है (Tiger Family gives happy surprise at Ranthambore).

सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से खुशी की खबर निकल कर सामने (Tiger Family gives happy surprise at Ranthambore) आई है. बाघिन टी-93 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बाघिन और उसके शावकों की फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. ऐसे में अब रणथंभौर में बाघों की संख्या बढ़ कर 80 हो गई है. रणथंभौर नेशनल पार्क उप वन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन के शावक लगभग 2 माह के हैं. बाघिन टी-93 बाघिन टी-63 की बेटी है.

बाघिन की उम्र लगभग 6 साल है. बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है. पहली बार अप्रैल 2020 में एक नर शावक व दो मादा शावक को जन्म दिया था, जिन्हें रणथंभौर में टी-132, टी- 133, टी-134 नाम दिया गया है. बाघिन के शावकों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उल्लेखनीय है कि रणथंभौर नेशनल पार्क में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रणथंभौर में युवा बाघों की लगातार तादाद बढ़ती जा रही है.

रणथंभौर में बाघों का कुनबा बढ़ा

पढ़ें-Ranthambore National Park : बाघिन T 39 नूर के 2 शावक लापता...पिछले एक साल में 6 Tigers और 10 लेपर्ड की हो चुकी है मौत

बाघों की संख्या बढ़ने से नेशनल पार्क (Ranthambore Tigress Happy Surprise) का विचरण क्षेत्र कम पड़ने लगा है. इसके चलते आए दिन बाघों में टेरेटरी को लेकर आपसी संघर्ष भी देखने को मिलता है. रणथंभौर में 25 बाघ, 31 बाघिन कुल 56 वयस्क बाघ-बाघिन हैं. वहीं शावकों की संख्या 24 हो गई है (Tiger Family gives happy surprise at Ranthambore).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.