सवाई माधोपुर. जिला कलेक्टर डॉक्टर सत्यपाल सिंह बुधवार को बरवाडा क्षेत्र के भेड़ोला गांव के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों को को हलवा खिलाया. साथ ही गांव के स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए.
इसके बाद जिला कलेक्टर राजीव गांधी सेवा केंद्र पहुंचे और जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.जनसुनवाई के बाद जिला कलेक्टर गांव की तलाई पहुंचे. यहां उन्होंने मनरेगा के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और मनरेगा श्रमिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी. भीषण गर्मी को देखते हुए ग्राम विकास अधिकारी को मनरेगा कार्य स्थल पर पीने के पानी और छाया की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.