सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के सामने गौरव पथ पर गुरुवार को भाजपा ने जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम संचालित किया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल, मानसिंह गुर्जर प्रदेश, कार्यकारिणी सदस्य आशा मीना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः Chittorgarh Janakrosh Mahagherao: गजेंद्र शेखावत का विवादित बयान, सीएम गहलोत को बताया राजनीति का रावण
राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार के नेताओं को भ्रष्ट बतायाः भाजपा के जनाक्रोश कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर जमकर गरजे. राज्य सरकार को और उनके नेताओं को राजेंद्र राठौड़ ने भ्रष्ट बताया. साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों और युवाओं के साथ छलावे का आरोप भी राजेंद्र राठौड़ ने लगाया. राजेंद्र राठौड़ ने स्थानीय विधायक को इशारे ही इशारे में बद्री माफिया से जुड़ा होना भी बताया. इसके साथ ही उन्होंने आगामी समय में राज्य में भाजपा सरकार बनने पर पाई-पाई का हिसाब लेने की बात कही. भाजपा के नेताओं ने अपना-अपना वक्तव्य जनाक्रोश महाघेराव कार्यक्रम में रखा.
ये भी पढ़ेंः जनाक्रोश महाघेराव में भीड़ नहीं जुटा पाई भाजपा, अशोक गहलोत को बताया वादा तोड़ने वाला जादूगर
बजरंग दल के समर्थन में खुलकर बोले सीपी जोशीः प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने हाल ही में प्रदेश में गर्मा रहे बजरंग दल और बजरंगबली के मामले को लेकर भी प्रहार किया. कहा कि प्रदेश में अगर राजस्थान सरकार ने बजरंग दल पर बैन लगाया तो भाजपाई पसीने की जगह अपना खून बहाने का काम करेंगे. साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे अपराध दुष्कर्म को लेकर भी गहलोत सरकार पर सीपी जोशी बरसे. कार्यक्रम के पश्चात सभी भाजपाई कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर पहुंचे जहां पुलिस द्वारा पूर्व में ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई थी. बैरीगेडिंग को कूदकर भाजपाई कलेक्ट्रेट के मेन गेट तक पहुंच गए थे.
भाजपाईयों और पुलिस में हुई धक्का-मुक्कीः भाजपाई लगातार आगे बढ़ते गए. इसके बाद मेनगेट को भी फांदकर भाजपाई कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गए. यहां भाजपाई ज्यादा उग्र हो गए थे. जहां पुलिस के जवानों ने भाजपा के युवाओं का सामना करते हुए भीड़ को रोका. इस दौरान पुलिस के जवानों और भाजपाइयों के बीच आपसी खींचतान भी हुई थी. आमने-सामने जमकर सामना करते हुए भीड़ को रोकने में पुलिस कामयाब रही. रास्ते में लगाए गए अवरोधकों की व्यवस्थाओं को लेकर राजेंद्र राठौड़ जिला कलेक्ट्रेट नाराजगी जतायी. साथ ही ज्ञापन देते समय भाजपा के पदाधिकारियों ने अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.