ETV Bharat / state

रणथंभौर की बाघिन T-8 और T-73 के शावकों को आवंटित हुए नंबर - Sawai Madhopur News

रणथंभौर बाघ परियोजना में विचरण कर रहे व्यस्क 4 शावकों को वन विभाग ने आईडी नंबर आवंटित किए हैं. अब इन चार शावकों को रणथंभौर में टी-126, टी-127, टी-128 और टी-129 के नाम से जाना जाएगा.

Ranthambore Tiger Park,  Ranthambore latest news
शावकों को आवंटित हुए नंबर
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:40 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर बाघ परियोजना में विचरण कर रहे व्यस्क 4 शावकों को वन विभाग ने आईडी नम्बर अलॉट किए हैं. अब रणथंभौर की विख्यात बाघिन टी-8 लाडली और बाघिन टी-73 के दो वर्ष से अधिक के चार शावकों को रणथम्भौर में टी-126, टी-127, टी-128 और टी-129 के नाम से जाना जाएगा.

Ranthambore Tiger Park,  Ranthambore latest news
ट्रैप कैमरों में तस्वीरें कैद

पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में टी 102 मादा शावक की मौत

इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव और क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर टीसी वर्मा ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया है. जानकारी के अनुसार रणथंभौर बाघ परियोजना में वर्तमान में कुल 4 व्यस्क शावक हैं, जिनकी आयु लगभग दो वर्ष से अधिक हो चुकी है. ये शावक कभी भी अपनी मां से अलग हो सकते हैं, इन्हें वन विभाग की ओर से टाईगर आईडी दी गई है.

बाघिन टी-73 रणथंभौर की बाघिन टी-17 सुंदरी की बेटी है. इसने 2019 में एक शावक को जन्म दिया था. इसी तरह बाघिन टी-8 लाडली तीन शावकों के साथ नजर आई थी. दोनों बाघिनों के चारों शावक लगभग दो साल से अधिक के हो चुके हैं. ऐसे में वन विभाग ने बाघिन टी-73 के मादा शावक को टी-126, बाघिन टी-8 के मादा शावक को टी-127, नर शावक को टी-128 और टी-129 नाम दिया गया है.

पढ़ें- राजस्थान : शेरों में कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फिल्म की शूटिंग जारी

बाघिन टी-73 की मादा शावक टी-126 वर्तमान में भदलाव, श्यामपुरा, कुंडला के भैरुजी, आदित्य फार्म के आसपास विचरण कर रही है. इसी तरह बाघिन टी-8 के तीनों शावक रणथंभौर के कुण्डाल, पल्ली दरवाजा, पटवा बावड़ी, दमदमा वन क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. यहां लगे वन विभाग के ट्रैप कैमरों में उनकी तस्वीरें कैद हुई है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर बाघ परियोजना में विचरण कर रहे व्यस्क 4 शावकों को वन विभाग ने आईडी नम्बर अलॉट किए हैं. अब रणथंभौर की विख्यात बाघिन टी-8 लाडली और बाघिन टी-73 के दो वर्ष से अधिक के चार शावकों को रणथम्भौर में टी-126, टी-127, टी-128 और टी-129 के नाम से जाना जाएगा.

Ranthambore Tiger Park,  Ranthambore latest news
ट्रैप कैमरों में तस्वीरें कैद

पढ़ें- रणथंभौर नेशनल पार्क में टी 102 मादा शावक की मौत

इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव और क्षेत्र निदेशक रणथंभौर बाघ परियोजना सवाई माधोपुर टीसी वर्मा ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया है. जानकारी के अनुसार रणथंभौर बाघ परियोजना में वर्तमान में कुल 4 व्यस्क शावक हैं, जिनकी आयु लगभग दो वर्ष से अधिक हो चुकी है. ये शावक कभी भी अपनी मां से अलग हो सकते हैं, इन्हें वन विभाग की ओर से टाईगर आईडी दी गई है.

बाघिन टी-73 रणथंभौर की बाघिन टी-17 सुंदरी की बेटी है. इसने 2019 में एक शावक को जन्म दिया था. इसी तरह बाघिन टी-8 लाडली तीन शावकों के साथ नजर आई थी. दोनों बाघिनों के चारों शावक लगभग दो साल से अधिक के हो चुके हैं. ऐसे में वन विभाग ने बाघिन टी-73 के मादा शावक को टी-126, बाघिन टी-8 के मादा शावक को टी-127, नर शावक को टी-128 और टी-129 नाम दिया गया है.

पढ़ें- राजस्थान : शेरों में कोरोना संक्रमण का खतरा होने के बावजूद रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फिल्म की शूटिंग जारी

बाघिन टी-73 की मादा शावक टी-126 वर्तमान में भदलाव, श्यामपुरा, कुंडला के भैरुजी, आदित्य फार्म के आसपास विचरण कर रही है. इसी तरह बाघिन टी-8 के तीनों शावक रणथंभौर के कुण्डाल, पल्ली दरवाजा, पटवा बावड़ी, दमदमा वन क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. यहां लगे वन विभाग के ट्रैप कैमरों में उनकी तस्वीरें कैद हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.