ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सवाई माधोपुर में भाजपा की बैठक, सीपी जोशी बोले- राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर नाकाम - Rajasthan Hindi news

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की रविवार से दो दिवसीय बैठक (Rajasthan Politics) शुरू हुई. इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के कई बड़े नेता सवाई माधोपुर पहुंचे हैं.

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 4:17 PM IST

सवाई माधोपुर. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक रविवार से सवाई माधोपुर में शुरू हुई. बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर समेत कई भाजपा नेता पहुंचे. भाजपा नेताओं ने बैठक में शामिल होने से पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए. जिले में रणथंभौर रोड स्थित नाहरगढ़ होटल में दो दिवसीय भाजपा की बैठक होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी नेताओं के आने का सिलसिला रविवार सुबह से ही शुरू हो गया.

राजस्थान में मुश्किल से बनी थी कांग्रेस की सरकार : मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि सवाई माधोपुर में विजय संकल्प बैठक है. इस बैठक में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मंथन होगा. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. 2018 के चुनाव में काफी मुश्किल से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन पाई थी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में न तो नारी सुरक्षित है और न ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित है.

पढ़ें. Rajasthan Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की नई टीम की घोषणा, वरिष्ठ नेताओं को दी तरजीह

साढ़े चार साल में त्रस्त हो चुकी जनता : सीपी जोशी ने कहा कि किसानों के साथ वादा खिलाफी हुई है. राजस्थान का विकास अवरुद्ध हुआ है. इस सरकार को अब जनता ने नकार दिया है. हर वर्ग इस साढ़े चार साल में त्रस्त हो चुका है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत कैंप पर निशाना साधते हुए कहा कि कितने लोगों को चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक का लाभ मिला है. चिरंजीवी योजना नाम परिवर्तन की योजना है. मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आई, उससे पहले राजस्थान सरकार को किसी के स्वास्थ्य की चिंता नहीं थी.

राजस्थान में निश्चित होगी भाजपा की विजय : उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने साढ़े चार वर्ष से पहले किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की बात कही थी. अब तक कितने किसानों का कर्जा माफ किया गया है. जोशी ने दावा किया कि आज हजारों किसानों की जमीनें नीलामी की कगार पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल, बिजली की सबसे ज्यादा कीमत यहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता और युवा राजस्थान सरकार की चाल को समझ चुकी है. इस बार भाजपा सरकार की विजय राजस्थान में निश्चित होगी. विजय संकल्प बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल सहित कई नेता भाग लेंगे.

सवाई माधोपुर. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक रविवार से सवाई माधोपुर में शुरू हुई. बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर समेत कई भाजपा नेता पहुंचे. भाजपा नेताओं ने बैठक में शामिल होने से पहले त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन किए. जिले में रणथंभौर रोड स्थित नाहरगढ़ होटल में दो दिवसीय भाजपा की बैठक होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी नेताओं के आने का सिलसिला रविवार सुबह से ही शुरू हो गया.

राजस्थान में मुश्किल से बनी थी कांग्रेस की सरकार : मीडिया से बातचीत करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि सवाई माधोपुर में विजय संकल्प बैठक है. इस बैठक में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मंथन होगा. इस दौरान उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है. 2018 के चुनाव में काफी मुश्किल से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन पाई थी. उन्होंने कहा कि राजस्थान में न तो नारी सुरक्षित है और न ही युवाओं का भविष्य सुरक्षित है.

पढ़ें. Rajasthan Politics : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने की नई टीम की घोषणा, वरिष्ठ नेताओं को दी तरजीह

साढ़े चार साल में त्रस्त हो चुकी जनता : सीपी जोशी ने कहा कि किसानों के साथ वादा खिलाफी हुई है. राजस्थान का विकास अवरुद्ध हुआ है. इस सरकार को अब जनता ने नकार दिया है. हर वर्ग इस साढ़े चार साल में त्रस्त हो चुका है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत कैंप पर निशाना साधते हुए कहा कि कितने लोगों को चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक का लाभ मिला है. चिरंजीवी योजना नाम परिवर्तन की योजना है. मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आई, उससे पहले राजस्थान सरकार को किसी के स्वास्थ्य की चिंता नहीं थी.

राजस्थान में निश्चित होगी भाजपा की विजय : उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने साढ़े चार वर्ष से पहले किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की बात कही थी. अब तक कितने किसानों का कर्जा माफ किया गया है. जोशी ने दावा किया कि आज हजारों किसानों की जमीनें नीलामी की कगार पर हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल, बिजली की सबसे ज्यादा कीमत यहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता और युवा राजस्थान सरकार की चाल को समझ चुकी है. इस बार भाजपा सरकार की विजय राजस्थान में निश्चित होगी. विजय संकल्प बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल सहित कई नेता भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.