सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने आज अस्पताल परिसर में खुदकुशी (Patient Commits suicide in District Hospital Sawai Madhopur) कर ली. परिसर के गार्डेन में एक पेड़ से लटककर उसने जान दी. अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने देखा तो अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना दी.
पुलिस के अनुसार मृतक पुराने शहर का मनिहारी मोहल्ला निवासी मनोज साहू था. मनोज साहू 27-28 साल का था और लीवर की बीमारी से लम्बे समय से पीड़ित था. बीते 5 दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती था. बताया जा रहा है कि वो बीमारी से काफी परेशान था और मानसिक अवसाद (man commits suicide in depression) में था.
खाना लेने गए थे परिजन: बताया जा रहा है कि जब मरीज ने फांसी लगाई उस समय उसके पास कोई नहीं था. उसके परिजन खाना लेने घर गए थे तभी उसने फांसी लगा ली. खबर लिखे जाने तक पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा.
पुलिस बोली हर एंगल से कर रहे जांच: प्रारंभिक तौर पर परिजनों और चिकित्सकों की रिपोर्ट अनुसार अवसाद में उठाया गया कदम (man commits suicide in depression) बताया जा रहा है. हालांकि जिस परिस्थिति में साहू ने आत्महत्या की उन पहलुओं को भी पुलिस ने जांच में शामिल करने की बात कही है.