सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी कस्बे में शनिवार को हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब जामा मस्जिद के पास एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में जमकर भिड़ गए. बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्षों में ना सिर्फ लाठी-भाटा जंग हुई बल्कि दोनों ही पक्षों की ओर से हथियार लेकर भी एक-दूसरे पर हमला किया गया.
जानकारी के अनुसार करीब आधे घंटे तक जामा मस्जिद के पास दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ. इस घटना में करीब 6 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से नल कनेक्शन लेने की बात को लेकर यह झगड़ा शुरू हुआ. एक पक्ष की ओर से नल का अवैध कनेक्शन लिया जा रहा था. इस पर जब दूसरे पक्ष ने एतराज जताया तो दोनों ही पक्ष देखते ही देखते एक दूसरे से बुरी तरह भिड़ गए.
पढ़ें- जयपुर: चाकू मारकर हत्या करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद कोतवाली पुलिस की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. वहीं, एहतियात के तौर पर पुलिस इलाके की निगरानी कर रही है. बता दें कि घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है.