सवाई माधोपुर. भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रणथंभौर के वनाधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के राधा कृष्ण गोशाला में प्रेसवार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाये. मीणा ने कहा कि रणथंभौर के वनाधिकारी फारेस्ट लैंड एक्ट की आड़ में आमजन को तंग करते हैं और अपनी मनमानी चलाते हैं. रणथंभौर में बहुत सारी अनियमितताएं की जा रही हैं. मीणा ने कहा कि इसको लेकर सवाई माधोपुर कलेक्टर से शिकायत भी की गई है.
सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव
सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं. लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा प्रशासन से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति उनका हाल-चाल लेने नहीं गया. मामला मीडिया में आने के बाद सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिये हैं.
परिवार को संक्रमित लोगों ने अपनी तरफ से कई बार चिकित्सा विभाग से संपर्क किया. बावजूद इसके चिकित्सा विभाग का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा. जबकि तीन कोरोना संक्रमित रोगियों के मिलने पर ही एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने के निर्देश हैं. लेकिन यहां एक ही परिवार में 8 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद भी चिकित्सा विभाग ने कोई सतर्कता नहीं दिखाई.