सवाईमाधोपुर. एसबीसी के तहत 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन का एक बार फिर से पटरी पर बैठे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने ईनाडु इंडिया से खास बातचीत में सरकार को कड़ी चुनौती देते हुए कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर वह काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और इस बार वह सरकार से आरक्षण लेकर ही रहेंगे.
बैंसला ने कहा कि इस बार वह किसी भी वार्ता के लिए सरकार के सामने नहीं जाएंगे. बल्कि इस बार सरकार को ही खुद रेलवे ट्रैक पर आ कर उनकी मांग को मानना पड़ेगा. बैंसला ने कहा कि जब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जा सकता है तो फिर लंबे समय से वह जो आरक्षण की मांग कर रहे हैं उसे क्यों नहीं माना जा रहा. बैंसला ने कहा कि वह इस बार सरकार से वे अपना हक लेकर ही रहेंगे और इसके लिए चाहे उन्हें कितना ही कड़ा संघर्ष क्यों ना करना पड़े.
जयपुर के जाने वाले तमाम हाईवे भी करेंगे जाम
कर्नल बैंसला ने खास बातचीत के दौरान कहा कि जयपुर की तरफ आने वाले तमाम हाईवे को भी आज देर रात तक जाम कर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर जल्द पहल करनी होगी और यदि सरकार इसके बावजूद भी पहल नहीं करती तो फिर आंदोलन एक बड़ा रूप लेगा.
बैंसला ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ने पावर में आने से पहले अपनी मेनिफेस्टो में इस बात की घोषणा की थी कि 5 परसेंट आरक्षण दिया जाएगा लेकिन अब उनकी सरकार पावर में है और उसके बावजूद भी आरक्षण की तरफ कोई भी पहल नहीं की जा रही है. आरक्षण की मांग को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया गया था और वह अल्टीमेटम अब पूरा हो चुका है. सरकार द्वारा इस ओर कोई भी पहल नहीं करने के चलते ही आंदोलन की शुरुआत की गई है.