सवाई माधोपुर. जिले के के बौंली के पूरा गुलाब सिंह गांव में तीन लोगो के अपहरण का मामला सामने आया है. जिसमें बौंली थाना में 3 लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज हुआ है. वहीं जानकारी में सामने आया की 3 लोगों में एक युवक, उसका साला व साली शामिल है. पीड़ित के पिता ने बौंली थाना पर 6 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट सौंपीं है, टना बौंली थाना क्षेत्र के पीपल्दा कस्बा के समीप पुरा गुलाब सिंह गांव की बतायी जा रही है.
इस दौरान पीड़ित रूपचंद पुत्र हजारी बावरिया निवासी गढ़रेवड़ा करौली ने बौंली थाना पर रिपोर्ट सौंपते हुए बताया कि 21 मई 2023 को उसका पुत्र ज्ञान सिंह अपने ससुराल पुरा गुलाब सिंह गया था. वहां वो अपने साले सागर पुत्र छीतर बावरिया तथा साली सविता के साथ गांव में ही रुका था. जहां रात के समय बरिवल पुत्र कजोड़ बावरिया निवासी हरसोता, रामकेश पुत्र आमल्या बावरिया निवासी हरसोता, राम सिंह पुत्र आमल्या बावरिया निवासी हरसोता, नेतराम पुत्र बरिवल बावरिया निवासी भगवतगढ़, मनोज पुत्र राधेश्याम बावरिया निवासी करमोदा व दिनेश पुत्र मोहन बावरिया निवासी हरसोता बोलेरो कार से आए और उन्हें गाड़ी में जबरदस्ती बैठाकर ले गए.
पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर बौंली थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अपहर्त तीनों लोगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने टीम गठित करके तीनों लोगों को रात में ही कोड्याई गांव से दस्तयाब कर लिया है. इस दौरान पीड़ित सागर ने बताया कि आरोपी पक्ष उसकी बहन का ससुराल पक्ष से ही है. जिनकी वैवाहिक संबंध को लेकर आपस में अनबन चल रही थी. जिसके चलते उन्होंने तीनों का अपहरण कर लिया है. अपहरण कर्ताओं ने अपहरण करने के बाद तीनों व्यक्तियों को हिंदूपूरा क्षेत्र के जंगलों में छूपा कर रखा.
पढ़ें अलवर : दावत में दाल बाटी चूरमा खाने से 150 से ज्यादा लोग हुए बीमार
इस दौरान अपहृत युवक सागर ने बताया कि आरोपी गणों ने उनके साथ मारपीट भी की. जिससे उनके हाथ-पैर व आंखों पर चोंटे आई है. वहीं आक्रोशित बावरिया समाज के दर्जनों लोग आज दोपहर बौंली थाना पहुंचे. वहां पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. वही बौंली थाना की पुलिस इस घटना को लेकर पीडितों से पूछताछ कर रही है. वही समाज के लोगों से साक्ष्य जुटाकर मामले की तहकीकात करने में जुटी है. प्रथम दृष्टया देखा जाए तो मामला वैवाहिक संबंधों में चली आ रही अनबन से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस की अनुसंधान जारी है.