सवाई माधोपुर. एक ओर जहां लोक सेवकों पर भ्रष्टाचार के मामले सामने आते हैं. वहीं, समय-समय पर इस तरह के आरोप लगे हैं और कइयों को रिश्वत लेते रंगे हाथों भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही कई लोगों की नजरों में पुलिसकर्मी की छवि भ्रष्ट, बेईमान और रिश्वतखोर में है.
इसी के तहत सवाई माधोपुर के उदई मोड़ थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश खन्ना ने ईमानदारी का परिचय देकर पुलिस की छवि को आमजन की नजरों में सुधारने का काम किया है. जिसमें एक लाख रुपए से भरा बैग उसके मालिक को सुरक्षित लौटाया है. जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल राजेश खन्ना अपने पुलिसकर्मी साथी मुकेश के साथ सोमवार को गंगापुरसिटी में नादौती चौराहा बायपास पर ड्यूटी पर तैनात थे.
इसी दौरान उन्हें सड़क पर एक लाख रुपए पड़े मिले. हेड कांस्टेबल राजेश ने रुपए उठाए और चारों तरफ उस अनजान व्यक्ति की तलाश की. जिसके एक लाख रुपए सड़क पर गिर गए थे. जब राजेश को आस-पास कोई नहीं दिखा तो उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और एक लाख रुपए को थाने के माल खाने में सुरक्षित रखवा दिए.
पढ़ें: SPECIAL: जानिए राजस्थान के इस मंदिर के बारे में...जहां शिवलिंग दिन में तीन बार बदलता है अपना रंग
यह खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो रुपयों के असली मालिक शहर में ही रहने वाले घिस्याराम गोड को भी इसकी जानकारी मिल गई. जानकारी मिलने पर घिस्या राम उदई मोड़ थाने पहुंचा. जहां रुपयों के सही मालिक की जांच कर तसल्ली के बाद हेड कांस्टेबल राजेश खन्ना ने सड़क पर मिले एक लाख रुपए घिस्या राम को लौटा दिए. वहीं, हेड कांस्टेबल राजेश खन्ना की ईमानदारी की लोगों ने प्रशंसा की. वहीं, उच्च अधिकारियों ने भी सराहना की है.