सवाई माधोपुर. जिले के गंगापुरसिटी कस्बा स्थित लखेरा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने ज्वैलर्स की दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान और सोने, चांदी के आभूषण जल गए. वहीं, दुकान में आग की सूचना के साथ ही कोतवाली थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि दुकानदार की ओर से कुछ देर पहले ही दुकान को खोलकर बंद किया गया था और थोड़ी देर बाद ही दुकान में आग लग गई. जहां कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और सबकुछ जलाकर राख कर दिया. दुकानदार की माने तो दुकान में शर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है.
पढ़ें: सांगोद: घाटोलिया गांव के खेत में लगी आग, 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
दुकानदार को अंदेशा है कि किसी की ओर से दुकान में तरल पदार्थ डालकर आग लगाई गई है. फिलहाल आग लगने से दुकान में कितना नुकसान हुआ है. इसका पूरा आंकलन नहीं हुआ है, पर बताया जा रहा है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.