खण्डार (सवाईमाधोपुर). बिजली के झूलते तारों से होने वाले हादसे क्षेत्र में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी बिजली के झूलते तारों को दुरूस्त नहीं किया जा रहा है. जबकि कार्मिकों की अनदेखी की वजह से होने वाले हादसों का दर्द आम जनता को भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक हादसा सवाईमाधोपुर जिले के खण्डार उपखंड के बहरावण्डा कलां थाना क्षेत्र के पीपलेट गांव में हुआ. जहां शनिवार को हाई वोल्टेज बिजली लाइन से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पीपलेट निवासी विष्णु जाट अपने मवेशियों के लिए अपने घर के पिछवाड़े में बने एक घर में चारा भर रहा था. चारा भरने वाले घर के नजदीक से ही बिजली की हाई वोल्टेज की लाइन निकल रही थी. चारा भरने के दौरान भूलवश विष्णु जाट के हाथ से एंगल झूलती हुई बिजली की लाइन से टच हो गई. जिसके चलते उसके करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गया.
परिजनों की ओर से घायल अवस्था में उसे तत्काल खंडार अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.