सवाई माधोपुर : गंगापुर सिटी के बाटोदा थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 बच्चों की तलाब में डूबने से मौत हो गई. एक ही परिवार के तीनों बालक जंगल में मवेशी चराने गए थे. इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए.
जानकारी के मुताबिक गढ़ी सुमेल निवासी 12 वर्षीय देवनारायण गुर्जर, 10 वर्षीय दिलखुश और 8 वर्षीय लवकुश मंगलवार को मवेशी चराने के लिए जंगल में गए थे. आशंका जताई जा रही है कि मवेशी चराते वक्त तीनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतर गए. जहां गहरे पानी में उतरने से तीनों डूब गए.
इस दौरान एक राहगीर ने बच्चों को पानी मे डूबते देखा, तो गांव में आकर सूचना दी. इस पर परिजनों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बालकों को पानी से बाहर निकाला. पानी से बाहर निकालने के बाद भी बच्चों की सांसे चल रही थी. ऐसे में उन्हें गंगापुरसिटी अस्पताल लेकर जाया गया. लेकिन बच्चों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पढ़ें: जमीनी विवाद में भतीजे ने की थी चाचा की हत्या, पुलिस के आगे कबूला जुर्म
घटना की जानकारी मिलने पर बामनवास डिप्टी तेजकुमार पाठक, बाटोदा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह पुलिस जाप्ते के साथ गांव में पहुंचे. हालांकि देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है. परिजनों के आग्रह पर प्रशासन ने मृतक बच्चों के अंतिम संस्कार की अनुमति दे दी है. जिस पर देर शाम तीनों बच्चो के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. एक ही परिवार के तीन बालकों की दुखद मौत से गांव में गम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर है.