सवाईमाधोपुर. जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ आज छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान प्रशासन की टीम द्वारा जिले में कई जगहों पर झोलाछाप डॉक्टरों को बिना डिग्री एवं प्रमाण पत्र के लोगों को इलाज करते हुए पकड़ा गया. सवाई माधोपुर उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक सीएमएचओ एवं टीम ने कुंडेरा गांव में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसडीएम ने बताया कि कुंडेरा में एक मेडिकल की दुकान पर रामचरण प्रजापत और हनुमान चौधरी द्वारा तीन मरीजों को भर्ती करके ड्रिप चढ़ाई जा रही थी. जिस पर प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुवे मेडिकल दुकान और दवा सीज की गई और मेडिकल पर भर्ती मरीजों को कलेक्टर के निर्देश पर सीएचसी पर भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें: रेमडेसिविर की जगह पानी का इंजेक्शन लगाने का मामला, निजी अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू
इसी प्रकार मित्तल मेडिकल और प्रेम चंद गुप्ता नाम के शख्स भी उपचार कर रहे थे इन दोनों पर भी कार्रवाई की गई. मेडिकल दुकान सीज कर दी गई और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ चिकित्सा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर रघुनाथ द्वारा मलारना स्टेशन पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई. उपखंड अधिकारी खंडार मनोज कुमार वर्मा ने बालेर कस्बे में कार्रवाई की.