ETV Bharat / state

हथियारों के साथ सद्दाम और बाबा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अनुसूचित जाति अत्याचार प्रकरण तथा आर्म्स के मुकदमे दर्ज हैं. एक दिन पूर्व ही पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी प्लॉट पर कब्जा करने की फिराक में हैं.आरोपियों से एक रिवाल्वर, दो पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, स्लेटी रंग की बिना नंबर की कार तथा 6 मोबाइल जप्त किए हैं (Criminals Arrested In Sawai Madhopur).

Criminals Arrested In Sawai Madhopur
सद्दाम और बाबा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 11:58 AM IST

सवाई माधोपुर. जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 हथियारबंद हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी नमो नारायण मीणा उर्फ दस्ती पुत्र सीताराम मीणा निवासी सूरवाल, सिराज खान पुत्र अंसार निवासी शेषा, फिरोज राणा पुत्र मुमताज खान निवासी रेलवे कॉलोनी, मगरूफ पुत्र अख्तर निवासी रेलवे कॉलोनी, जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी छुगानी होटल बजरिया और शंकर मीणा उर्फ जोगा पुत्र हरजी मीणा निवासी जड़ावता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी है (Criminals Arrested In Sawai Madhopur).

घेरकर पकड़े हार्डकोर क्रिमिनल्स: पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने के सामने आईजी और एसपी के निर्देशन में आकस्मिक नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक कार में सवार होकर आए लोग पुलिस को देख कर कार बैक कर भागने लगे. इस पर कोतवाली थाने के जाप्ते ने कार का पीछा किया और यातायात नाके पर पुलिस को सूचना दी.

सद्दाम और बाबा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

यातायात पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस के जाप्ते ने घेरकर कार को रोक लिया. कार की तलाशी ली तो उसमें 6 हार्डकोर अपराधी मिले (6 Hardcore Criminals Arrested). कार में बैठे अपराधी इनामी और कुछ मुकदमों में वांछित हैं. इनके पास हथियार मिले हैं. आरोपी सद्दाम गैंग और बाबा गैंग के लिए काम करते हैं. आरोपियों में से कुछ आरोपी मानटाउन थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित भी हैं. इनके खिलाफ व्हाट्सएप, फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड का आरोप है.

पढ़ें-Rajasthan ATS Action: राजस्थान एटीएस का सीक्रेट ऑपरेशन, इन दो जिलों से 2 संदिग्ध डिटेन

सद्दाम बिहारी के गुर्गे?: पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी हार्ड कोर अपराधी सद्दाम बिहारी के लिए काम करते हैं. सद्दाम बिहारी हथियार सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस सद्दाम बिहारी की तलाश कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने आरोपी नमो नारायण मीणा से एक पिस्टल और चार कारतूस, फिरोज राणा से एक 315 बोर का कट्टा, 7 कारतूस और मगरूफ से एक पिस्टल जप्त की है.

आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, अनुसूचित जाति अत्याचार प्रकरण तथा आर्म्स के मुकदमे दर्ज है. एक दिन पूर्व ही पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी प्लॉट पर कब्जा करने की फिराक में हैं. पुलिस आरोपियों की गतिविधि पर नजर जमाए थी. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सवाई माधोपुर. जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 6 हथियारबंद हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी नमो नारायण मीणा उर्फ दस्ती पुत्र सीताराम मीणा निवासी सूरवाल, सिराज खान पुत्र अंसार निवासी शेषा, फिरोज राणा पुत्र मुमताज खान निवासी रेलवे कॉलोनी, मगरूफ पुत्र अख्तर निवासी रेलवे कॉलोनी, जावेद पुत्र समसुद्दीन निवासी छुगानी होटल बजरिया और शंकर मीणा उर्फ जोगा पुत्र हरजी मीणा निवासी जड़ावता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ जारी है (Criminals Arrested In Sawai Madhopur).

घेरकर पकड़े हार्डकोर क्रिमिनल्स: पुलिस उपाधीक्षक शहर राजवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने के सामने आईजी और एसपी के निर्देशन में आकस्मिक नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक कार में सवार होकर आए लोग पुलिस को देख कर कार बैक कर भागने लगे. इस पर कोतवाली थाने के जाप्ते ने कार का पीछा किया और यातायात नाके पर पुलिस को सूचना दी.

सद्दाम और बाबा गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार

यातायात पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस के जाप्ते ने घेरकर कार को रोक लिया. कार की तलाशी ली तो उसमें 6 हार्डकोर अपराधी मिले (6 Hardcore Criminals Arrested). कार में बैठे अपराधी इनामी और कुछ मुकदमों में वांछित हैं. इनके पास हथियार मिले हैं. आरोपी सद्दाम गैंग और बाबा गैंग के लिए काम करते हैं. आरोपियों में से कुछ आरोपी मानटाउन थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित भी हैं. इनके खिलाफ व्हाट्सएप, फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड का आरोप है.

पढ़ें-Rajasthan ATS Action: राजस्थान एटीएस का सीक्रेट ऑपरेशन, इन दो जिलों से 2 संदिग्ध डिटेन

सद्दाम बिहारी के गुर्गे?: पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी हार्ड कोर अपराधी सद्दाम बिहारी के लिए काम करते हैं. सद्दाम बिहारी हथियार सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस सद्दाम बिहारी की तलाश कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस ने आरोपी नमो नारायण मीणा से एक पिस्टल और चार कारतूस, फिरोज राणा से एक 315 बोर का कट्टा, 7 कारतूस और मगरूफ से एक पिस्टल जप्त की है.

आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, अनुसूचित जाति अत्याचार प्रकरण तथा आर्म्स के मुकदमे दर्ज है. एक दिन पूर्व ही पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी प्लॉट पर कब्जा करने की फिराक में हैं. पुलिस आरोपियों की गतिविधि पर नजर जमाए थी. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.