ETV Bharat / state

रीट की काउंसलिंग कराने राजसमंद पहुंचे युवक की झील में डूबने से मौत

जयपुर से राजसमंद रीट काउंसलिंग कराने पहुंचे युवक की झील में डूबकर मौत हो गई है. पुलिस ने झील से शव को निकाल कर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

रीट की काउंसलिंग कराने राजसमंद पहुंचे युवक की झील में डूबने से मौत
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:47 PM IST

राजसमंद. रीट काउंसलिग कराने राजसमंद पहुंचे एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक जयपुर के कोटपुतली का रहने वाला है. पुलिस ने शव को झील से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्टरी में रखवा दिया है.

हादसा उस वक्त हुआ जब सोमवार देरशाम युवक गिरिराज (28) टेलर झील में नहा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज ट्रेलर निवासी सांगटेडा़ शिक्षक सदन एनएच 8 कोटपुतली जयपुर का रहने वाला था. वह रीट की काउंसलिंग के लिए राजसमंद आया हुआ था. रीट काउंसलिंग सोमवार यानी कि आज होनी थी. लेकिन किसी कारणवश काउंसलिंग आज नहीं हो पाई. जिससे गिरिराज ट्रेलर और उसके दो अन्य मित्रों ने घूमने के इरादे से झील में नहाने गए.लेकिन तैरना नहीं आने से वे तीनों युवक झील में डूबने लगे.

रीट की काउंसलिंग कराने राजसमंद पहुंचे युवक की झील में डूबने से मौत

वहीं झील में नहा रहे अन्य लोगों ने युवकों को डूबता देख उन्हें बचाने की कोशिश की जिसमें विजेंद्र कोटपुतली निवासी जयपुर 24 वर्ष इसके अलावा चेतन निवासी नारायणपुर थानागाजी जयपुर इन दोनों युवकों को झील में नहा रहे अन्य लोगों ने बचा लिया, लेकिन मृतक गिरिराज ट्रेलर को बचाने में असफल रहे. जिसके कारण उसकी झील में डूबने से मौत हो गई.वहीं मृतक के शव को भी झील से बाहर निकाल लिया गया. और आर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद कल सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

रीट काउंसलिंग सोमवार को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश रद्द हो गई. अब काउंसलिंग मंगलवार को होनी है. जिसको लेकर तीनों युवकों ने घूमने का प्लान बनाया था. युवकों ने कांकरोली स्थित भगवान द्वारिकाधीश मंदिर जाने का प्लान बनाया था.लेकिन उससे पहले झील में नहाने गए थे.तभी हादसा घटित हो गया वही पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है.

राजसमंद. रीट काउंसलिग कराने राजसमंद पहुंचे एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मृतक जयपुर के कोटपुतली का रहने वाला है. पुलिस ने शव को झील से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्टरी में रखवा दिया है.

हादसा उस वक्त हुआ जब सोमवार देरशाम युवक गिरिराज (28) टेलर झील में नहा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज ट्रेलर निवासी सांगटेडा़ शिक्षक सदन एनएच 8 कोटपुतली जयपुर का रहने वाला था. वह रीट की काउंसलिंग के लिए राजसमंद आया हुआ था. रीट काउंसलिंग सोमवार यानी कि आज होनी थी. लेकिन किसी कारणवश काउंसलिंग आज नहीं हो पाई. जिससे गिरिराज ट्रेलर और उसके दो अन्य मित्रों ने घूमने के इरादे से झील में नहाने गए.लेकिन तैरना नहीं आने से वे तीनों युवक झील में डूबने लगे.

रीट की काउंसलिंग कराने राजसमंद पहुंचे युवक की झील में डूबने से मौत

वहीं झील में नहा रहे अन्य लोगों ने युवकों को डूबता देख उन्हें बचाने की कोशिश की जिसमें विजेंद्र कोटपुतली निवासी जयपुर 24 वर्ष इसके अलावा चेतन निवासी नारायणपुर थानागाजी जयपुर इन दोनों युवकों को झील में नहा रहे अन्य लोगों ने बचा लिया, लेकिन मृतक गिरिराज ट्रेलर को बचाने में असफल रहे. जिसके कारण उसकी झील में डूबने से मौत हो गई.वहीं मृतक के शव को भी झील से बाहर निकाल लिया गया. और आर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद कल सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

रीट काउंसलिंग सोमवार को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश रद्द हो गई. अब काउंसलिंग मंगलवार को होनी है. जिसको लेकर तीनों युवकों ने घूमने का प्लान बनाया था. युवकों ने कांकरोली स्थित भगवान द्वारिकाधीश मंदिर जाने का प्लान बनाया था.लेकिन उससे पहले झील में नहाने गए थे.तभी हादसा घटित हो गया वही पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है.

Intro:राजसमंद राजसमंद झील में युवक के डूबने से हुई मौत अपने साथियों के साथ नहाने गया था

राजसमंद- राजसमंद झील में देर शाम नहाने गए गिरिराज ट्रेलर उम्र 28 वर्ष की झील में डूबने से मौत हो गई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज ट्रेलर निवासी सांगटेडा़ शिक्षक सदन एनएच 8 कोटपुतली जयपुर का रहने वाला था.जो रीट की काउंसलिंग के लिए राजसमंद आया हुआ था. रीट काउंसलिंग सोमवार यानी कि आज होनी थी. लेकिन किसी कारणवश काउंसलिंग आज नहीं हो पाई.जिससे गिरिराज ट्रेलर और उसके दो अन्य मित्रों ने घूमने के इरादे से झील में नहाने गए.लेकिन तैरना नहीं आने से वे तीनों युवक झील में डूबने लगे.


Body:वहीं झील में नहा रहे अन्य लोगों ने युवकों को डूबता देख उन्हें बचाने की कोशिश की जिसमें विजेंद्र कोटपुतली निवासी जयपुर 24 वर्ष इसके अलावा चेतन निवासी नारायणपुर थानागाजी जयपुर इन दोनों युवकों को झील में नहा रहे अन्य लोगों ने बचा लिया. लेकिन मृतक गिरिराज ट्रेलर को बचाने में असफल रहे. जिसके कारण उसकी झील में डूबने से मौत हो गई.वहीं मृतक के शव को भी झील से बाहर निकाल लिया गया. और आर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.जहां कल सुबह उसका पोस्टमार्टम होगा. बताया जा रहा है. कि गिरिराज और अन्य लोग रीट की काउंसलिंग के लिए राजसमंद आए हुए थे.जो काउंसलिंग सोमवार को होनी थी.लेकिन किसी कारणवश रद्द हो कर वह काउंसलिंग मंगलवार को होनी है.जिसको लेकर तीनों युवकों ने घूमने का प्लान बनाया था.


Conclusion:जिसको लेकर तीनों युवकों ने कांकरोली स्थित भगवान द्वारिकाधीश मंदिर जाने का प्लान बनाया था.लेकिन उससे पहले झील में नहाने गए थे.तभी हादसा घटित हो गया वही पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित कर दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.